scriptनवरात्रों में मची है डांडिया की धूम | Patrika News
त्योहार

नवरात्रों में मची है डांडिया की धूम

इन दिनों नवरात्रों में लोगों, खासकर युवतियों में डांडिया नृत्य का उत्साह देखते ही बनता है। रंग बिरंगी पोशाकों से सजी युव​तियां डांडिया नृत्य खेलकर अपनी भावनाओं का इजहार कर रही हैं। देश के कई इलाकों में यह नृत्य लोकप्रिय हो रहा है।

जयपुरOct 07, 2024 / 06:13 pm

विकास माथुर

1/6
सूरत में गरबा उत्सव के दौरान गरबा पर घेर लेती युवतियों का मन को मोह लेने वाला नजारा। फोटो- मुकेश त्रिवेदी।
2/6
जयपुर में खनके डांडिया...जमकर नाचे लोग .......फ्यूजन परिधानों में सजे छोटे बच्चों से बडे सभी डीजे पर बजते नगाडे और ढोल की थाप पर जमकर नाचे।
3/6
जबलपुर में गरबा खेलतीं युवतियां…
4/6
दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में डांडिया नृत्य करते युवा
5/6
नागौर में डांडिया खेलती युवतियां व महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता है...
6/6
गोरी राधा ने काळो कान…गरबे घूमे भूली भान…..
सूरत में नवरात्रि महोत्सव की पारंपरिक परिधान में खेलैया सज-धज कर गरबा स्थल पर पहुंच रहे हैं और अपने गरबा नृत्य से दर्शकों का मन मोह रहे हैं। सूरत के डुमस रोड़ स्थित गरबा आयोजन में उमड़े खेलैया। फोटो- मुकेश त्रिवेदी

Hindi News / Photo Gallery / Astrology and Spirituality / Festivals / नवरात्रों में मची है डांडिया की धूम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.