त्योहार

Chhoti Diwali 2024: छोटी दिवाली पर किस भगवान की होती है पूजा, जानिए त्योहार से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

Chhoti Diwali दिवाली का त्योहार तो आप सभी मनाते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोटी दिवाली पर किस भगवान की होती है पूजा,यहां जानिए त्योहार से जुड़ी जरूरी बातें

जयपुरOct 30, 2024 / 04:52 pm

Diksha Sharma

Choti Diwali

Chhoti Diwali: दिवाली से पहले नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है, इस दिन भी लोग घरों को दीयों से सजाते हैं। इसलिए इस त्योहार को छोटी दीपावली कहते हैं। आइए जानतें है छोटी दिवाली से जुड़ीं जरूरी बातें…

छोटी दिवाली पर किस देवता की होती है पूजा (Which deity is worshiped on Chhoti Diwali)

परंपरा के अनुसार नरक चतुर्दशी के दिन भगवान कृष्ण, माता लक्ष्मी, यमराज की पूजा की जाती है। मान्यता है कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नाम के राक्षस का वध इसी दिन किया था। इसी कारण इस तिथि को नरक चतुर्दशी के नाम से जानते हैं। माना जाता है कि नरकासुर के वध के बाद उससे पीड़ित लोगों ने खुशियां मनाईं थीं और दिवाली मनाई थी।
इसीलिए इसे छोटी दिवाली के नाम से जाना जाता है। एक अन्य मान्यता के अनुसार राम भक्त हनुमान ने माता अंजना के गर्भ से इसी दिन जन्म लिया था। इसलिए इस दिन को हनुमान जयंती के रूप में भी मनाते हैं और बजरंगबली की पूजा करते हैं।
यह भी पढ़ेः रूप चतुर्दशी और नरक चतुर्दशी कल, घर-घर जलाए जाएंगे यम दीप

छोटी दिवाली से जुड़ीं जरूरी बातें (Needfull Facts Related To Diwali)

1. छोटी दिवाली के दिन घर की दक्षिण दिशा को गंदा नहीं करना चाहिए।
2. नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करना चाहिए।
3. इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा जरूर करनी चाहिए।
4. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें, बाद में शाम को यमराज के नाम का दीपक जलाएं।
5. नरक चौदस को घर की महिलाएं चौमुखा दीपक बनाकर रात के समय तिल का तेल या सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
यह भी पढ़ेः  लक्ष्मीजी को करना है प्रसन्न तो इस दिवाली आजमाएं ये 5 सबसे पुराने घरेलू उपाय

संबंधित विषय:

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / Chhoti Diwali 2024: छोटी दिवाली पर किस भगवान की होती है पूजा, जानिए त्योहार से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.