त्योहार

Chhath Puja: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ महापर्व

रविवार को छठ व्रतियों ने सूर्य देव को दूसरा अर्घ्‍य दिया और छठी मैया की पूजा के साथ यह पर्व संपन्न हो गया।

Nov 03, 2019 / 10:53 am

Devendra Kashyap

लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन रविवार की सुबह देश के अलग-अलग हिस्सों में नदी, तालाबों, नहरों पर बने घाटों पर जाकर व्रतियों ने सूर्य देव को दूसरा अर्घ्‍य दिया और छठी मैया की पूजा के साथ यह पर्व संपन्न हो गया।
छठ पर्व के चौथे एवं अंतिम दिन तड़के ही उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए व्रती और उनके परिजन अपने घरों से पूजा सामग्रियों के साथ घाटों पर पहुंचे और घुटने तक पानी में खड़े होकर व्रतधारियों ने सूप, बांस की डलिया में मौसमी फल, गन्ना सहित पूजन सामग्री और गाय के दूध से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और सुख समृद्धि की कामना की।
chhath_beti.jpg
इसके बाद छठ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया और इसी के साथ ही व्रत और उपवास का चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व संपन्न हो गया।

chhath_sindoor.jpg
प्रकृति पूजन के महापर्व छठ के अवसर पर पूरे देश में लोगों के बीच धार्मिक श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। बिहार-झारखंड समेत पूरे देश में छठ महापर्व को लेकर खास उत्साह देखने को मिला। इस दौरान छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे।
सीकर. शहर में शनिवार को छठ पर्व महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। फोटो पंकज पारमुवाल
बता दें कि छठ का पर्व 31 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ था। दूसरे दिन खरना पर गुड़ की खीर बनाई गई और तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व संपन्न हो गया।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / Chhath Puja: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ महापर्व

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.