त्योहार

सूर्यदेव की उपासना कर छठ पर्व मनाया…देखिए तस्वीरें

दीपावली के बाद महिलाओं ने सूर्यदेव की उपासना कर छठ का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार के लोगों ने बडी संख्या में शाम को सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। प्रकृति की उपासना का यह पर्व देवी के षष्ठी स्वरूप के साथ प्रकृति के प्रत्यक्ष देव सूर्य पूजा का व्रत है। पूजा के दौरान घाट-तालाब किनारे जमा महिलाएं पारंपरिक भक्तिगीत गाते हुए भी दिखाई दी।

Nov 08, 2024 / 02:27 pm

विकास माथुर

1/6
भोपाल में शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान घाटों पर आतिशबाजी, दीपदान, पूजा के साथ हुआ। फोटो— अजय शर्मा
2/6
जबलपुर में नर्मदा तट ग्वारीघाट पर शाम को छठ पर्व के नजारे । फोटो अफरोज खान
3/6
शहडोल में व्रती महिलाओं एवं पुरुषों ने पानी में खड़े होकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया । फोटो— अजय
4/6
इस पर्व पर सूरत में अद्भुत भक्ति का संचार दिखा। यहां बसे पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार के लोग बड़ी संख्या में सिर पर दउड़ा (फलों-प्रसाद की टोकरी) रखकर शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने तापी नदी के घाट, नहर और तालाबों की ओर चल पड़े। लोक आस्था के इस पर्व के जरिए सूरत में वर्षों से बसे इन प्रवासियों ने अपनी माटी की संस्कृति को भी जतन के साथ सहेजा है। फोटो- मुकेश त्रिवेदी
5/6
उदयपुर में छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान फतहसागर झील में महिलाओं ने पानी में खड़े होकर अस्ताचल की ओर जाते सूर्य को अर्घ्य दिया व पूजा अर्चना की। प्रमोद सोनी
6/6
चेन्नई में महिलाओं ने स्वीमिंग पूल के पानी मेें खडे होकर सूर्य को अर्घ्य दिया और अपनी आस्था जताई। फोटो— हरिहर कृष्णन

Hindi News / Photo Gallery / Astrology and Spirituality / Festivals / सूर्यदेव की उपासना कर छठ पर्व मनाया…देखिए तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.