यहां जानें दुर्गा अष्टमी पर शुभ संयोग
इस बार दुर्गा अष्टमी पर बेहद शुभ योगों का दुर्लभ संयोग बन रहा है। अष्टमी के दिन कन्या पूजन और मां दुर्गा की पूजा करने का विशेष महत्व माना गया है। माना जाता है कि मां दुर्गा के आशीर्वाद से ऐसा करने से जीवन के सभी दुखों और परेशानियों से मुक्ति मिलती है। व्यक्ति शत्रुओं पर विजय पाता है। वहीं आज अष्टमी पर बन रहे शुभ योग में किया गया हवन, पूजन, कन्या पूजन बहुत बेहद लाभदायक साबित होगा। दरअसल इस बार अष्टमी तिथि पर 2 शुभ योग बन रहे हैं। पहला शोभन और दूसरा रवि योग। शोभन योग 28 मार्च की रात 11 बजकर 36 मिनट से शुरू हो चुका है, वहीं रवि योग समाप्त 29 मार्च की दोपहर12 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। ऐसे में आज यानी बुधवार 29 मार्च को कन्या पूजन करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक माना गया है।
आज ऐसे करें कन्या पूजन
अष्टमी के दिन 2 से 9 साल तक की कन्याओं का पूजन करने का विशेष महत्व माना गया है। कन्या पूजन कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि जैसे ही कन्याएं आपके घर में प्रवेश करें उन्हें सम्मान से बैठाएं और साफ पानी से उनके पैर धुलाएं। उन्हें तिलक करें और पूजें। उसके बाद उन्हें खीर-पूरी, काले चने का सम्मानपूर्वक भोजन कराएं। इसके बाद उन्हें अपने सामथ्र्य के अनुसार उपहार दें। फिर अंत में उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लें।