त्योहार

भौमवती अमावस्या : आज की रात कर लें ये महा उपाय, दिन दुनी, रात चौगुनी होने लगेगी धन वर्षा

bhomvati amawasya measures – भौमवती अमावस्या की रात ये टोटके करने से कोई भी बन सकता है करोड़पति, सारे सपने हो जायेंगे पूरे

Jul 02, 2019 / 11:27 am

Shyam

भौमवती अमावस्या : आज की रात कर लें ये महा उपाय, दिन दुनी, रात चौगुनी धन वर्षा होने लगेगी

आज 2 जुलाई को आषाड़ मास की मंगलवारी भौमवती अमावस्या तिथि है। अमावस्या की रात मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह की पूजा पाठ, टोने टोटके करते हैं जो प्रायः सफल भी होते हैं। अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हो तो आज मंगलवारी भौमवती अमावस्या की रात को नीचे दिये गये उपायों में से किसी भी एक करने से दिन दुनी, रात चौगुनी धन वर्षा होने लगेगी, और आपके सारे सपने पूरे होने लगेंगे। इन उपायों को पूर्णतः एकांत में ही करना है।

 

ये भी पढ़ेंः गुप्त नवरात्र 3 जुलाई से : मां दुर्गा केवल 9 दिन इस एक मंत्र जप से कर देंगी हर इच्छा पूरी

 

आज अमावस्या की रात एवं रात को एक बार जरूर करें ये सरल मगर असरदार उपाय-


1- अमावस्या की रात को किसी भी तालाब या नदी में जाकर गेहूं के आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं। ऐसा करने से पितृ पूर्वज प्रसन्न होकर धनधान्य पूर्ति का आशीर्वाद देते हैं।

2- अमावस्या की रात किसी लक्ष्मीनारायण मंदिर में जाकर कच्चे अनाज का दान करें एवं गरीब ब्राह्मण को भोजन कराकर आशीर्वाद लें। धन आवक चारों दिशाओं से होने लगेगी।

3- मंगलवारी अमावस्‍या की रात में शनि मंदिर में जाकर शनि प्रतिमा पर तेल चढ़ाकर, काली उड़द, काले तिल, लोहा और काले कपड़े का दान करने से कुछ ही दिनों में करोड़पति बन सकता है।

 

जुलाई 2019 के प्रमुख व्रत, पर्व और त्यौहार

 

4- आषाड़ मास की अमावस्या के दिन सूर्यास्त के समय किसी प्राचीन शिवलिंग पर जल, दूध और काले तिल अर्पित करने से धन संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाती है।

5- मंगलवारी अमावस्‍या को पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और सात बार उसकी परिक्रमा करने से राहु, शनि और केतु के दोष दूर होने लगते हैं। इस दिन हनुमानजी को भोग लगाकर श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करने से सैकड़ों बाधाएं दूर हो जाती है।

*******

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / भौमवती अमावस्या : आज की रात कर लें ये महा उपाय, दिन दुनी, रात चौगुनी होने लगेगी धन वर्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.