बसंत पचंमी 2020 : धन, विद्या, बुद्धि जो मांगोगे मिलेगा, कर लें यह उपाय
बसंत पंचमी- मां सरस्वती पूजा का सटीक शुभ मुहूर्त
1- बसंत पंचमी तिथि का आरंभ- 29 जनवरी को सुबह 10 बजकर 45 मिनट से हो जाएगा।
2- बसंत पंचमी तिथि का समापन- 30 जनवरी को दोपहर 1 बजकर 19 मिनट पर होगा।
3- माँ सरस्वती पूजन का सबसे सटीक शुभ मुहूर्त- 3 जनवरी को सुबह 10 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा भी 30 जनवरी को सूर्योदय से लेकर शाम को 4 बजकर 15 मिनट तक पर्व पूजन किया जा सकता है।
गुप्त नवरात्रिः माँ काली के इन नामों के जप से हो जाती है हर समस्या दूर
बसंत पंचमी पर्व पर ऐसे करें माँ सरस्वती की पूजा
1- माघ माह की पंचमी तिथि को मां सरस्वती की विशेष पूजा की जाती है।
2- पूजा में सफ़ेद कमल पर बैठी वीणाधारिणी मां सरस्वती का स्वरूप सर्वोत्तम माना जाता है।
3- सफ़ेद अथवा पीले वस्त्र धारण करके इनकी पूजा करनी चाहिए और पूजा का आसन भी पीला हो तो सर्वोत्तम माना जाता है।
4- पूजा में सफ़ेद अथवा पीले फूल तथा हलवा या मेवा का भोग लगाना चाहिए।
5- स्फटिक की माला से इस मंत्र- ॐ ऐं नमः या फिर ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः मन्त्र का 108 बार जप करने से सभी इच्छाएं पूरी हो जाती है।
6- बसंत पंचमी के दिन पूरी श्रद्धा भावना से व्रत रखकर प्रातः सरस्वती वंदना का पाठ भी करना चाहिए।
*************