त्योहार

अप्रैल 2020 में ये मुख्य व्रत, पर्व और त्यौहार मनाएं जाएंगे

अप्रैल के पर्व त्यौहार

Mar 30, 2020 / 11:46 am

Shyam

अप्रैल 2020 में ये मुख्य व्रत, पर्व और त्यौहार मनाएं जाएंगे

इस साल 2020 के अप्रैल माह में हिंदू धर्म में मनाएं जानें वाले कई बड़े-बड़े पर्व त्यौहार आ रहे हैं। अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में चैत्र नवरात्रि का समापन नवमी तिथि के साथ, सबसे बड़ा महापर्व भगवान श्रीरामचंद्र जी का जन्मोत्सव “श्री रामनवमी” महोत्सव, सभी कामनाओं को पूर्ण करने वाली “कामदा एकादशी” दूसरे सप्ताह में श्रीराम भक्त पवन पुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव “हनुमान जयंती” पर्व, तीसरे सप्ताह में वरुथिनी एकादशी व्रत और अंतिम सप्ताह में अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाता है। जानें अप्रैल में किस दिन कौन सा व्रत पर्व मनाया जाएगा।

हनुमान जयंती 2020 : इस शुभ मुहूर्त में जन्म लेंगे बजरंग बली हनुमान

अप्रैल महीना में ये त्यौहार मनाएं जाएंगे

1- बुधवार 1 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी तिथि पर्व मनाई जाएगी।

2- गुरुवार 2 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का समापन नवमी तिथि के साथ होगा।

3- गुरुवार 2 अप्रैल को भगवान श्रीरामचंद्र का जन्मोत्सव रामनवमी महापर्व मनाया जाएगा।

4- शनिवार 4 अप्रैल को समस्त कामनाओं की पूर्ति करने वाला कामदा एकादशी व्रत रखा जाएगा।

5- रविवार 5 अप्रैल को शुक्ल पक्ष का रवि प्रदोष व्रत रखा जाएगा।

Ram Navami 2020 : इस दिन है रामनवमी महापर्व

6- सोमवार 6 अप्रैल को भगवान महावीर की जयंती मनाई जाएगी।

7- बुधवार 8 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा व्रत रखा जाएगा।

8- बुधवार 8 अप्रैल को श्री हनुमान जयंती महापर्व मनाया जाएगा।

9- शुक्रवार 10 अप्रैल को गुड फ्राईडे मनाया जाएगा।

10- शनिवार 11 अप्रैल को मासिक संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाएगा।

11- सोमवार 13 अप्रैल से मेष संक्रांति शुरू होगी।

12- मंगलवार 14 अप्रैल को अम्बेटकर जयंती मनाई जाएगी।

13- बुधवार 15 अप्रैल को कालाष्टमी एवं शीतलाष्टमी मनाई जाएगी।

सोमवार 30 मार्च से 2 अप्रैल तक बन रहा अद्भूत संयोग, इन राशि वालों का पूरी तरह बदल जाएगा भाग्य

14- शनिवार 18 अप्रैल को वरुथिनी एकादशी व्रत रखा जाएगा।

15- रविवार 19 अप्रैल को सेन महाराज जयंती मनाई जाएगी।

16- सोमवार 20 अप्रैल को कृष्ण पक्ष को सोम प्रदोष व्रत है।

17- मंगलवार 21 अप्रैल को मासिक शिवरात्रि व्रत पूजा का दिन है।

18- बुधवार 22 अप्रैल को वैशाखी अमावस्या तिथि है।

19- शनिवार 25 अप्रैल से मुस्लिम पर्व रमजान रोजा प्रारंभ होगा।

20- रविवार 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर्व है।

21- रविवार 26 अप्रैल को भगवान परशुराम की जयंती मनाई जाएगी।

22- सोमवार 27 अप्रैल को विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी।

23- बुधवार 29 अप्रैल को गंगा जन्म, गंगा सप्तमी मनाई जाएगी।

*****************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / अप्रैल 2020 में ये मुख्य व्रत, पर्व और त्यौहार मनाएं जाएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.