फतेहपुर के त्रिलोकीपुर में जीका वायरस निकलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। दोपहर बाद डीएम अपूर्वा दुबे, सीडीओ सत्य प्रकाश, सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह व एडिशन सीएमओ डा. एसपी जौहरी ने गांव पहुंचकर हालात देखे। पहले दिन 82 घरों का सर्वे हुआ है, अगले दिन यहां अवशेष बचे 290 घरों का सर्वे किया जाएगा। जीका पीडि़त के घर से उसकी माता-पिता व आठ पड़ोसियों की सैंपलिंग कराई गई है।
गांव में एक साथ सफाई, फॉगिंग, जांच जैसी गतिविधियां शुरू होने से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। लोग इस अनजान बीमारी को लेकर डरे व सहमें हैं, बच्चों को घर से नहीं निकाल रहे हैं। एडीओ पंचायत तेलियानी अशोक तिवारी पूरे दिन 20 सदस्यीय सफाई दल के साथ गांव की सफाई में जुटे रहे। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया कि जिले में पहला जीका वायरस मिला है, रोकथाम के सारे प्रयास किए जा रहे हैं, गांव-गांव बुखार पीडि़त मरीजों की सूची बनाई जा रही है। जीका के संदेह पर सैंपलिंग भी की जा रही है। त्रिलोकीपुर में मिले मरीज को घर में ही आइसोलेट कर दिया है।