फतेहपुर

यूपी में दिल दहला देने वाली घटना, फतेहपुर में महिला ने 4 बेटियों संग की आत्महत्या

पुलिस ने महिला के पति को किया गिरफ्तार।

फतेहपुरFeb 01, 2020 / 02:53 pm

रफतउद्दीन फरीद

आत्महत्या

फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी। एक मां ने अपनी चार बेटियों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पति से झगड़ा होने के बाद हिला ने ये खौफनाक कदम उठाया। पांचों की मौत हो गयी। लोगों को इस बात का पता तब चला जब पिछले दो दिनों से महिला के घर का दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर पांचों के शव पड़े हुए थे।

 

फतेहपुर सदर कोतवाली अंतर्गत शांतिनगर इलाके में रहने वसाला राम भरोसे अपनी पत्नी और बच्चियों के साथ एक कोठरी में ही जीवन यापर करता था। मोटर गैरेज में काम करने वाले राम भरोसे को नशीले पदार्थ की लत भी है। जानकारी के मुताबिक राम भरोसे तीन दिन पहले जब घर आया था तो पत्नी और बेटियों से उसका जमकर झगड़ा हुआ था। परिवार से झगड़े के बार राम भरोसे घर से कहीं चला गया और वापस नहीं लौटा।

 

उधर पिछले दो दिनों से जब उसके घर का दरवाजा नहीं खुला तो आस-पड़ोस के लोगों को हैरानी हुई। इसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर सभी हैरान रह गए। घर के अंदर महिला श्यामा (40 वर्ष) और उसकी चार बेटियों बड़ी बेटी पिंकी (21), प्रियंका (18), वर्षा (13), ननकी (8) का शव पड़ा हुआ था। माना जा रहा है कि मां अपनी बेटियों के साथ किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली।

 

कहा जा रहा है कि राम भरोसे के नशे की लत के चलते उसका परिवार काफी तंगहाली का जीवन जी रहा था। गरीब होने के बावजूद परिवार के पास पीएम आवास और शौचालय तक का लाभ नहीं था। उधर इस घटना के बाद पुलिस ने राम भरोसे को आत्महत्या के लिये प्ररित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

By Rajesh Singh

Hindi News / Fatehpur / यूपी में दिल दहला देने वाली घटना, फतेहपुर में महिला ने 4 बेटियों संग की आत्महत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.