निजी कार्यक्रम में शामिल होने फतेहपुर के हथगांव जाते हुए सपा नेता का नऊवाबाग में पार्टी कार्यकर्ताओं के फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया। वहां मौजूद मीडिया से बातचीत में नरेश उत्तम पटेल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सपा इसका पुरुजोर विरोध करेगी।
उन्होने कहा कि भाजपा महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मामलों से ध्यान भटकाने के लिए एनआरसी लेकर आई है। वहीं उन्होंने कहा कि पासपोर्ट, आधार, पैन और मतदाता पहचान पत्र जैसे जरुरी दस्तावेज सभी के पास मौजूद हैं। जो बताता है कि सभी भारतीय हैं।