बुजुर्ग को थी ये गंभीर बीमारी
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मियां टोला मोहल्ला निवासी नसीम उर्फ लल्लू बेटे और पत्नी के साथ रहते थे। मां और बेटा मिलकर किसी तरह से घर का खर्चा जुटाते थे। आर्थिक तंगी के कारण बुजुर्ग का इलाज नहीं हो पा रहा था। ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों से नसीम गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। उनके शरीर में कीड़े भी पड़ गए थे। परिवार आर्थिक तंगी से जूझने के चलते उनका इलाज नहीं करवा पा रहा था। काम से बाहर गए हुए थे मां-बेटे
बुधवार को बेटा मोहसिन और उसकी मां किसी काम से घर से बाहर गए थे। जब दोनों घर वापस आए तो वहां का नजारा देख दोनों सन्न रह गए। उन्होंने देखा बुजुर्ग नसीम जमीन पर पड़े हुए थे और उनके बगल में सब्जी काटने वाली चाकू रखी हुई थी। उनके गले पर भी चाकू से रेतने का निशान था। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि क्षेत्र में ऐसी कोई घटना संज्ञान में नहीं है। ये देखने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस को बिना बताए ही शव को दफन कर दिया। यदि जानकारी मिलती है तो मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।