अखिलेश यादव ने बीजेपी की फ्री राशन योजना का तोड़ खोजते हुए पौष्टिक आटा और डाटा का दांव खेला है। उन्होंने कहा कि सरकार आपको जो राशन दे रही है, उसकी गुणवत्ता घटिया है, हम आपको पौष्टिक आटा और साथ में युवाओं को अपनी ओर मोड़ने के लिए उसमें डाटा भी जोड़ दिया, साथ ही प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर लीक हुए नहीं है, ये बीजेपी की सरकार ने करवाए है। वहीं सरकार की डायल 112 की पोल खोलते हुए कहा कि डायल 100 जब से 112 हुआ है खाकी ने अपना रेट दोगुना कर दिया है, उन्होंने कहा कि चार सौ पार का नारा देने वाली सरकार 143 सीटे भी नहीं पा पाएगी। चार चरण में बीजेपी साफ हो गई है। किसानों की आय दोगुनी करने वाली सरकार में महंगाई चरम पर पहुंच गई है, और खाद की बोरी से चोरी कर ली गई है, उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं को गलत और बड़े व्यापारियों के लिए काम करने वाला भी बताया है।
फतेहपुर से राजेश सिंह भदौरिया की रिपोर्ट