फतेहपुर

Video Viral: कुत्ते के बच्चे की मनाई ‘छठी’, खर्च किए 4 लाख रुपए, लोगों के साथ घोडे भी नाचे

Video Viral: फतेहपुर में एक अनोखा आयोजन हुआ, जहां फीमेल डॉगी के बच्चे की छठी मनाई गई। सारी रस्मों-रिवाज के साथ इस छठी को मनाया गया। 

फतेहपुरJan 10, 2025 / 02:23 pm

Sanjana Singh

Video Viral

Video Viral: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक पेट लवर किसान ने कुत्ते के बच्चे की छठी मनाई। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा कार्यक्रम रखा, जिसमें करीब 4 लाख रुपए खर्च हो गए। इस मौके पर न सिर्फ लोग बल्कि घोड़े भी डीजे पर थिरके, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

फिमेल डॉगी ने तीन बच्चों को दिया जन्म

यह मामला फतेहपुर के अजरौली पल्लावां गांव का है। यहां के निवासी आल्हा बाबा नामक किसान ने एक फिमेल डॉगी पाल रखी है, जिसका नाम उन्होंने पपी रखा है। पपी ने हाल ही में 3 बच्चों को जन्म दिया है। इसके बाद उन्होंने पपी के बच्चे के लिए पूरे रीति रिवाज से छठी के कार्यक्रम का आयोजन किया। इस समारोह में करीब 200 से 300 लोग पहुंचे। 

डीजे पर थिरके लोग

कार्यक्रम में मौजूद मेहमानों ने स्वादिष्ट खाने का आनंद लिया और डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। खास बात यह रही कि डीजे पर घोड़ों का डांस भी कराया गया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। सिर्फ इतना ही नहीं, रस्मों के मुताबिक, पपी के बच्चों के पांव में लाल रंग का महावर भी लगाया गया।
यह भी पढ़ें

मिल्कीपुर बना सियासी अखाड़ा, बसपा के वोट बैंक पर सपा-भाजपा की नजर

महिलाओं ने गाए सोहर

इस छठी के अवसर पर पारंपरिक तरीके से महिलाओं ने सोहर गीत गाए। पूरा कार्यक्रम बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। यह अनोखी छठी अब चर्चा का विषय बन गई है, और इसकी झलकियां वायरल वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंच रही हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Fatehpur / Video Viral: कुत्ते के बच्चे की मनाई ‘छठी’, खर्च किए 4 लाख रुपए, लोगों के साथ घोडे भी नाचे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.