फतेहपुर

स्कूली बच्चों से भरी ई-रिक्शा को डीसीएम ने मारी टक्कर, दो की मौत

Fatehpur: फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां एक ई-रिक्शा में डीसीएम ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।

फतेहपुरDec 26, 2024 / 12:14 pm

Sanjana Singh

Fatehpur Accident

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ई-रिक्शा में डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक 7 साल की बच्ची और एक चालक की मौत हो गई, जबकि 5 से ज्यादा बच्चे घायल हैं। यह हादसा बिंदकी थाना क्षेत्र में हुआ।
आसपास के लोगों ने फौरन हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, ई-रिक्शा में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के बच्चे सवार थे। 

परिजनों का हंगामा

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पीड़ित परिजनों में भारी आक्रोश है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और स्कूल प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इन समस्याओं की अनदेखी करता है। लोगों ने शिकायत की कि बच्चों का ई-रिक्शा से स्कूल जाना खतरे से खाली नहीं है।
यह भी पढ़ें

चार गाड़ियां टकराईं, 1 की मौत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा समेत 6 घायल

पुलिस ने क्या कहा?

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया, “थाना बिंदकी क्षेत्रान्तर्गत बिंदकी- ललौली मार्ग पर एक रिक्शा वाहन से स्कूली बच्चे सीपीएस स्कूल जा रहे थे। फरीदपुर मोड़ के निकट डीसीएम चालक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा चालक की मौके पर मृत्यु हो गई। हादसे में ई-रिक्शा में सवार छह बच्चे घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि वाहन चालक फरार हो गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।” 

संबंधित विषय:

Hindi News / Fatehpur / स्कूली बच्चों से भरी ई-रिक्शा को डीसीएम ने मारी टक्कर, दो की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.