आसपास के लोगों ने फौरन हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, ई-रिक्शा में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के बच्चे सवार थे।
परिजनों का हंगामा
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पीड़ित परिजनों में भारी आक्रोश है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और स्कूल प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इन समस्याओं की अनदेखी करता है। लोगों ने शिकायत की कि बच्चों का ई-रिक्शा से स्कूल जाना खतरे से खाली नहीं है। यह भी पढ़ें