14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल और जेब खर्च के लिये छात्रों ने डायल 100 के सिपाही पर हमला कर लूट लिया था

आईटीआई फतेहपुर में पढ़ने वाले छात्र थे डायल 100 सिपाही पर हमले और लूट के पीछे।

2 min read
Google source verification
UP 100

फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर में डायल 100 के सिपाही पर हमला कर लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जो आरोपी सामने आए हैं वह पुलिस के लिये चौंकाने वाले हैं। हमला करने वाले कोई पेशेवर नहीं थे बल्कि वो छात्र थे जो फतेहपुर आईटीआई में पढ़ते हैं।

Attack on UP 100 Constable

इन छात्रों ने मोबाइल और अपने ऐशो आराम की जरूरत को पूरा करने के लिये डायल 100 के सिपाही पर ही हमला कर उसे लूट लिया। पुलिस ने इस मामले में दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

Attack on UP 100 Constable

घटना सात सितंबर की है, डायल 100 के सिपाही जो चालक भी था उसे कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद लूटकर भाग गए। मामला पुलिस पर हमला और लूट का था सो यह सम्मान की बात थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी और आखिर में पता चल ही गया कि इसके पीछे कौन है।

Attack on UP 100 Constable

मुखबिर की सूचना पर पुलिस सतर्क हो गयी और देवरी मोड़ के पास कहीं जाने की फिराक में खड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से रुपये मोबाइल और कार्ड बरामद किये।

SP Kavindra Pratap Singh

एसपी कविंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए आरोपी फतेहपुर के सरकारी आईटीआई कॉलेज के छात्र हैं। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल, एटीएम और रुपये बरामद कर लिये हैं। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।