फतेहपुर

Accident News: बेटे की अस्थि कलश बहाने ले जा रहे माता पिता की मौत, इस हादसे में कुल 4 की मौत

में बेकाबू अर्टिगा कार प्रयागराज कानपुर हाईवे पर खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी। हादसे में इंजीनियर बेटे की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने प्रयागराज जा रहे मां, पिता और जीजा समेत 4 लोगों की मौत हो गई। Kanpur road accident

less than 1 minute read
Apr 19, 2025

Fatehpur road safety incident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बेकाबू अर्टिगा कार प्रयागराज कानपुर हाईवे पर खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी। हादसे में इंजीनियर बेटे की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने प्रयागराज जा रहे मां, पिता और जीजा समेत 4 लोगों की मौत हो गई। सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी और 12 साल के भतीजे की हालत गंभीर है।

झांसी के रहने वाले हैं कार सवार

कार सवार झांसी के रहने वाले थे। उनका बेटा 12 अप्रैल को मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में डूब गया था। 5 दिन बाद, यानी 17 अप्रैल को उसकी लाश मिली थी। कल उसका अंतिम संस्कार किया गया था। हादसा सुबह 8 बजे कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सुजानीपुर मोड़ के पास हुआ।

Also Read
View All

अगली खबर