फैशन

125 देश की हसीनाओं को हराकर जीता Miss Universe 2024 का खिताब, जानिए विक्टोरिया केजर की लाइफ से जुड़ी खास बातें

Miss Universe 2024: मिस यूनिवर्स का खिताब आखिरकार डेनमार्क की विक्टोरिया क्जेर ने जीत लिया है। 125 देशों की हसीनाओं को पीछे छोड़, अपने नाम इस साल का मिस यूनिवर्स टाइटल का ताज पहना। जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें इस लेख के जरिए।

मुंबईNov 18, 2024 / 02:33 pm

MEGHA ROY

Victoria Kezar Miss Universe 2024

Miss Universe 2024: एक बार फिर दुनिया को मिला गया नया मिस यूनिवर्स 2024 (Miss Universe 2024)। यह इवेंट मिस यूनिवर्स 2024 ब्यूटी पेजेंट मैक्सिको में आयोजित किया गया था, जिसकी घोषणा कल हुई और मिस डेनमार्क यानी विक्टोरिया क्जेर (Victoria Kezar) ने बाजी मार ली और मिस यूनिवर्स बन अपने देश का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में 130 कंटेस्टेंट ने 125 देशों से हिस्सा लिया था। डेनमार्क की विक्टोरिया क्जेर को शनिवार को मेक्सिको सिटी एरीना में आयोजित मिस यूनिवर्स 2024 के 73वें संस्करण में मिस यूनिवर्स का खिताब मिला। जानें इन हसीनाओं से जुड़ी कुछ बातें।

बचपन का सपना आज हुआ पूरा (Childhood dream came true today)

मिस यूनिवर्स विक्टोरिया थेइलविग पांच साल की उम्र से ही ब्यूटी क्वीन बनना चाहती थीं। उनका यह शौक पेजेंट्स में भाग लेने का सपना बन गया था, जब से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं देखनी शुरू कीं, जिनमें मिस यूनिवर्स भी शामिल थी।

17 साल की उम्र में पहली ब्यूटी प्रतियोगिता में भाग लिया (Took part in her first beauty contest at the age of 17)

17 साल की उम्र में विक्टोरिया ने खुद को इतना काबिल बना लिया था कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में उन्होंने डेनमार्क का प्रतिनिधित्व किया और दूसरी पोजीशन हासिल की। फिर उन्होंने 2022 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल में डेनमार्क का प्रतिनिधित्व किया और टॉप 20 फाइनलिस्ट के रूप में अपनी जगह बनाई। 2024 में मिस यूनिवर्स डेनमार्क का ताज उनके सिर सजा, जो वैश्विक प्रतियोगिता से दो महीने पहले था।
इसे भी पढ़ें- Miss Universe India 2024: 19 साल की रिया सिंघा के सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 ताज

पेशेवर से नर्तकी हैं मिस यूनिवर्स (Miss Universe is a professional dancer)

उन्हें डांस करना बेहद पसंद है। उन्होंने अपनी इस कला को यूरोपीय और वर्ल्ड चैम्पियनशिप के मंच पर भी पेश किया था। लेकिन अब यह कला वह दूसरों को सिखाने के लिए उपयोग करती हैं।

क्या पढ़ाई की है मिस यूनिवर्स 2024 ने? (What has Miss Universe 2024 studied?)

Victoria Kezar Theilvig of Denmark
मिस यूनिवर्स ने बिजनेस और मार्केटिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है, और अभी हीरे की बिक्री में विशेषज्ञता रखते हुए ज्वेलरी उद्योग में काम करती हैं। उनका सपना हार्वर्ड विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त करना है।

मिस यूनिवर्स का पास्ट लाइफ (Past life of Miss Universe)

मिस यूनिवर्स विक्टोरिया ‘ट्रॉमा’ और ‘एब्यूज़’ की पीड़िता रही हैं और वह ऐसे परिवार से थीं, जिसमें कई नशेड़ी थे। इसलिए वह मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए वकालत करती हैं।
इसे भी पढ़ें- Miss Universe India 2024: सबसे बड़ी रामलीला में सीता का किरदार निभाएंगी रिया सिंघा

संबंधित विषय:

Hindi News / Fashion / 125 देश की हसीनाओं को हराकर जीता Miss Universe 2024 का खिताब, जानिए विक्टोरिया केजर की लाइफ से जुड़ी खास बातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.