अगर आप सर्दियों में कूल और ट्रेंडी दिखना चाहते हैं, तो सही जैकेट (Winter Jacket For Men) का चुनाव बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं, स्टाइलिश जैकेट्स के बारे में जो न केवल आपको ठंड से बचाएंगी, बल्कि आपके लुक को भी शानदार बनाएंगी।
Winter Jacket For Men: 1. पार्का जैकेट (Parka Jacket)
यह भी पढ़ें: जानें शेरवानी के साथ किन चीजों को कैरी करना है बेहद जरूरी
2. लेदर जैकेट (Leather Jacket)
3. पफर जैकेट (Puffer Jacket)
यह भी पढ़ें: आपके लुक में चार चांद लगा देंगे ये 5 बेस्ट सूट, शादी में दिखेंगे स्मार्ट और एलिगेंट
4. विंडप्रूफ जैकेट (Windproof Jacket)
5. बॉम्बर जैकेट (Bomber Jacket)
यह भी पढ़ें: अगर आप भी बियर्ड रखते हैं तो, आसानी से घर पर बनाये ये तीन फेस पैक, दमक उठेगा चेहरा
कुछ स्पेशल स्टाइल टिप्स
सही फिटिंग को सलेक्ट करें: अपने बॉडी फिटिंग के हिसाब से जैकेट पहने। ढीली जैकेट्स आपके लुक को बिगाड़ सकती हैं। एक्सेसरीज पर ध्यान दें: अपने लुक को खास बनाने के लिए आप स्नीकर्स, बूट्स और कैप्स कैरी कर सकते हैं।