1. हाई-नेक ब्लाउज (High-Neck Blouse)
हाई-नेक उलेन ब्लाउज ठंड
(Winter Blouse) के मौसम के लिए बेस्ट डिजाइन है। यह आपकी गर्दन को पूरी तरह से ढककर ठंड से बचाता है और एक रॉयल लुक भी देता है। आप इसे पिन-टक्स, बटन या लेस के डिटेलिंग के साथ डिजाइन करा सकती हैं। हाई-नेक ब्लाउज को आप सिल्क या बनारसी साड़ियों के साथ भी पहन सकती है। बेज, ब्लैक और मरून जैसे गहरे रंग इस डिजाइन को और भी क्लासी बनाते हैं। इसे आप बड़े झुमकों या स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ पहन सकती हैं।
2. फुल-स्लीव्स ब्लाउज (Full-Sleeve Blouse)
फुल-स्लीव्स उलेन ब्लाउज
(Winter Blouse) ठंड से बचने और एक क्लासी लुक देने के लिए परफेक्ट है। यह आपके बॉडी को गर्म रखता है और साथ ही आपको एक एलिगेंट टच भी देता है। आप इसे बेल स्लीव्स, टाइट फिट स्लीव्स या फ्रिल्स के साथ कस्टमाइज करवा सकती हैं। आप इस ब्लाउज को फ्लोरल प्रिंट या हल्की साड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं। खासतौर पर सर्दियों में बूट्स या स्टाइलिश हील्स के साथ यह लुक बहुत आकर्षक लगता है।
3. इम्ब्रॉएडरी ब्लाउज (Embroidered Blouse)
इम्ब्रॉएडरी उलेन ब्लाउज
(Winter Blouse) पार्टी या फंक्शन में पहनने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इस ब्लाउज डिजाइन में कढ़ाई, सेक्विन वर्क या मोती का इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे और खास बनाता है। आप इसे हेवी वर्क वाली बनारसी या नेट साड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। गोल्डन, सिल्वर और वाइन रेड जैसे शेड्स इस ब्लाउज के लिए परफेक्ट होती हैं। इम्ब्रॉएडरी ब्लाउज के साथ स्टेटमेंट नेकपीस भी पहन सकती है।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में रहना है गर्म और दिखना है Hot तो इस तरह कैरी करें शॉल 4. क्रॉप ब्लाउज (Crop Blouse)
अगर आप मॉडर्न और बोल्ड लुक चाहती हैं, तो क्रॉप स्टाइल उलेन ब्लाउज आपके लिए बेस्ट
(Winter Blouse) हो सकता है। इसमें वी-नेक या टर्टल नेक डिजाइन बेहद पॉपुलर हैं। इसे जॉर्जेट या शिफॉन साड़ियों के साथ पहनें। यह ब्लाउज डिजाइन आपको स्टाइलिश के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रखता है। क्रॉप ब्लाउज को बेल्ट और लॉन्ग बूट्स के साथ पेयर कर सकती है और यह आपको एक परफेक्ट मॉडर्न टच दे सकता है।
5. जैकेट ब्लाउज (Jacket Blouse)
जैकेट-स्टाइल उलेन ब्लाउज
(Winter Blouse) फॉर्मल या वेडिंग लुक के लिए शानदार है। इसमें फ्रंट ओपन जैकेट डिजाइन दी जाती है, जिसे जरी वर्क या कढ़ाई से और आकर्षक बनाया जा सकता है। आप इसे भारी कांजीवरम या बनारसी साड़ी के साथ पहन सकती है। इस ब्लाउज में नेवी ब्लू, ग्रे और पेस्टल शेड्स इस डिजाइन में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। जैकेट-स्टाइल ब्लाउज के साथ बालों में बन बनाएं और हल्का मेकअप करें और इससे आपका लुक पूरी तरह परफेक्ट हो जाएगा।