फैशन

Wedding Fashion Tips: शादियों में बेझिझक फ्लॉन्ट करें अपना बॉडी फिगर, नहीं दिखेगा बेली फैट, इस तरीके से पहने लहंगा

Wedding Fashion Tips: शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में महिलाएं अपने लुक को लेकर काफी गंभीर रहती हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी वजह से आप बेली फैट के बावजूद भी खूबसूरत दिख सकती हैं।

जयपुरNov 14, 2024 / 07:27 pm

MEGHA ROY

Wedding Fashion Tips

Wedding Fashion Tips: शादी का सीजन चल रहा है और इस खास मौके के लिए हर कोई खुद को खूबसूरत और शानदार दिखना चाहता है। चाहे वह दुल्हन हो या फिर उसके करीबी लोग, सभी इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर किसी का सपना होता है कि वे शादी के इस खास दिन पर आकर्षक दिखें और उनकी पहनी हुई ड्रेस उन पर सबसे सुंदर लगे। ऐसे में बेली फैट खूबसूरती के आड़े आ जाता है, इसलिए सही ड्रेस का चयन करना बेहद जरूरी होता है, जिससे आप खूबसूरत दिख सकें। इसके लिए हम आपके लिए वेडिंग फैशन टिप्स (Wedding Fashion Tips)लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं।

सही फिटिंग का चयन करें (Select the correct fitting)

आप अपने लहंगे की फिटिंग पर ध्यान दें, यह सबसे जरूरी चीज है। अगर आपका लहंगा ज्यादा टाइट होगा, तो आपके बेली फैट बाहर दिख सकते हैं। जबकि यदि यह आपके बॉडी साइज के हिसाब से होगा, तो यह आपके शरीर में सही तरीके से फिट आएगा और बेली फैट काफी हद तक दिखने कम हो सकता है। इसलिए हमेशा अपने शरीर के हिसाब से एक परफेक्ट फिट लहंगा चुनें।

बॉडी टाइप के अनुसार लहंगे का चयन करें (Select lehenga according to body type)

Shaadi fashion tips
यह भी एक अहम चीज है खूबसूरत दिखने के लिए। इसलिए लहंगा चुनने से पहले अपने बॉडी टाइप और फिटिंग का ध्यान रखें, और एक बार लहंगे के कलर, साइज और डिज़ाइन को अच्छी तरह से देख लें कि यह ठीक से फिट हो रहा है या नहीं। क्योंकि कभी-कभी आपके बॉडी टोन के हिसाब से सही लहंगा पहनने से आपको स्लिम और खूबसूरत दिखने में मदद मिल सकती है, और आपके बेली फैट को भी छुपाया जा सकता है।
इसे भी पढे़ें- Winter Fashion Guide: विंटर के स्टाइलिश फैशन कलक्शन एंड सलक्शन

हाई वेस्ट स्टाइल के लहंगे का चयन करें (Choose high waist style lehenga)

Belly covered lehenga party wear
Belly covered lehenga party wear
अगर आपका बेली फैट ज्यादा है और आप उसे छुपाना चाहती हैं, तो यह ध्यान रखें कि आपको एक सुंदर डिजाइन का हाई वेस्ट लहंगा चुनना है। वह आपके पेट को अच्छी तरह से कवर करता है और आपको एक सुंदर सिल्हूट देता है। हाई वेस्ट स्टाइल से आपकी कमर और हिप्स बेहतर तरीके से दिखेंगे, और पेट के आसपास का अतिरिक्त फैट छुपा रहेगा। हाई वेस्ट लहंगे को चुनने से आपका बॉडी बैलेंस और बेहतर दिखाई देगा।

फैब्रिक का चयन (Fabric selection)

खुद को अच्छा और स्लिम दिखने के लिए आपको लहंगे के मटेरियल पर ध्यान देना चाहिए। हल्के और फ्लोई फैब्रिक, जैसे शिफॉन, जॉर्जेट, या साटन, आपके शरीर के फ्लो को बेहतर तरीके से दिखाते हैं। इन फैब्रिक्स में ढीलापन होता है, जिससे आपका पेट और बेली फैट आसानी से छुप सकते हैं। इसलिए आपको भारी कढ़ाई वाले और बहुत स्टिफ मटेरियल से बचना चाहिए, क्योंकि ये आपकी बॉडी को टाइट और बल्की दिखा सकते हैं। हल्के मटेरियल में आपको आराम भी मिलता है और यह शरीर के हर फ्लो को बेहतर तरीके से दिखाते हैं।

बेली फैट शेपिंग अंडरगारमेंट्स (Belly Fat Shaping Undergarments)

Belly covered Lehenga hacks
Belly covered Lehenga hacks
यदि आपका बेली फैट ज्यादा दिखता है, तो आप बॉडी शेपिंग अंडरगारमेंट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह अंडरगारमेंट्स आपको एक सपोर्ट देते हैं और आपके पेट को फ्लैट दिखाते हैं। इसके अलावा, यह आपके पूरे लुक को स्लीक और स्मूथ बनाते हैं। इसलिए अपनी ड्रेस के साथ इन अंडरगारमेंट्स को ट्राई करें और देखें कि आपके लहंगे में आपकी बॉडी कैसी लग रही है।
इसे भी पढे़ें- Wedding Fashion Style Guide: बनारसी सिल्क लहंगा में शादी के हर जश्न में दिखें एलिगेंट, स्टाइलिश और परंपरागत

Hindi News / Fashion / Wedding Fashion Tips: शादियों में बेझिझक फ्लॉन्ट करें अपना बॉडी फिगर, नहीं दिखेगा बेली फैट, इस तरीके से पहने लहंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.