फ्लोरल जैकेट
यह वेस्टरन डिजाइन क्लासी फ्लोरल जैकेट आपके लुक को यूनिक और स्टाइलिश बनाने में मदद कर सकता है। यह फ्लोरल वर्क डिजाइनर जैकेट आपके किसी भी सिंपल ड्रेस को काफी फैशनेबल बना देगा, जिससे सबकी नजरें थमी-थमी रह जाएंगी।लॉन्ग फ्रॉक डिजाइन जैकेट
अगर आपकी हाइट अच्छी है, तो आप इस लॉन्ग फ्रॉक जैकेट को कैरी कर सकती हैं, जो आपके लुक को अच्छे से डिफाइन करेगा और स्टाइलिश भी दिखाएगा। यह जैकेट आप किसी इंडोवेस्टर्न एथनिक कपड़ों के साथ पहन सकती हैं, या फिर साड़ी के साथ भी यह बेहतरीन लगेंगी । इसे भी पढ़ें- Wedding Fashion Style Guide: बनारसी सिल्क लहंगा में शादी के हर जश्न में दिखें एलिगेंट, स्टाइलिश और परंपरागत
मिरर वर्क डिजाइन जैकेट
यह जैकेट काफी बॉस लेडी लुक देगा, जो पार्टी के लिए बेहद शानदार चॉइस हो सकता है। इसे आप क्रॉप टॉप और स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं, या फिर साड़ी के साथ। यह दोनों के लिए परफेक्ट है। मिरर वर्क रात में काफी अच्छे से चमकते हैं।पर्ल वर्क डिजाइन ब्लाउज
स्टाइलिश दिखने वाली यह पर्ल जैकेट आप कई कपड़ों के साथ पहन सकती हैं। यह लुक एंगेजमेंट या फिर रिसेप्शन पार्टी के लिए उपयुक्त है। यह वेस्टर्न और इंडियन कपड़ों दोनों के साथ मैच करेगा। इसे भी पढ़ें- Wedding Blouse Design Ideas: सर्दियों की शादियों के लिए शानदार ब्लाउज डिजाइन आइडिया, जो आपको और फैशनेबल बना देंगे