फैशन

Valentine Day Dress For Women: वैलेंटाइन डे पर पहनिए श्वेता तिवारी जैसी ये वेस्टर्न ड्रेस, आगे पीछे घूमेगा पार्टनर

Valentine Day Dress For Women: इस वैलेंटाइन डे पर श्वेता तिवारी के इन स्टाइलिश वेस्टर्न लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकती हैं। साथ ही आप अपनी पसंद के अनुसार इन आउटफिट्स को पर्सनल टच देकर और खास बना सकती हैं।

मुंबईJan 19, 2025 / 12:59 pm

Nisha Bharti

Valentine Dress For Women

Valentine Day Dress For Women: फरवरी का महीना अपने साथ प्यार और रूमानियत की सौगात लेकर आता है। इस मौसम में फिजाएं भी इश्क से सराबोर लगती हैं। वैलेंटाइन डे प्यार करने वालों के लिए सबसे खास दिन है। इसकी तैयारियां कई दिनों पहले से ही शुरू हो जाती हैं। हर कोई इस दिन को अपने पार्टनर के साथ यादगार बनाना चाहता है।
अगर इस वैलेंटाइन डे पर आप भी अपने पार्टनर को इंप्रेस करने और उनकी नजरों से तारीफें बटोरने का सपना देख रही हैं, तो श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) जैसे वेस्टर्न आउटफिट्स को कैरी कर सकती हैं। आइए जानते हैं, इन खास वेस्टर्न आउटफिट्स के बारे में जो आपको वैलेंटाइन डे पर ग्लैमरस दिखने में मदद करेंगे।

Valentine Day Dress For Women: 1. बॉडीकॉन गाउन (Bodycon Gown)

    श्वेता तिवारी का बॉडीकॉन गाउन लुक बेहद स्टनिंग लुक दे है। यह ड्रेस आपकी बॉडी को काफी खूबसूरती से हाइलाइट करती है। आप इसे पेस्टल या रेड शेड में चुन सकती हैं। जो वैलेंटाइन डे के थीम के लिए एकदम परफेक्ट होगा। ज्वेलरी में आप सिल्वर कलर का ब्रासलेट या वॉच और मैचिंग स्टोन इयररिंग से अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

    2. को-ऑर्ड सेट (Co-Ord Set)

      अगर आप कंफर्ट के साथ स्टाइल चाहती हैं, तो को-ऑर्ड सेट एक बेहतरीन चॉइस है। श्वेता तिवारी के स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट्स से इंस्पायर होकर आप प्रिंटेड या सॉलिड कलर वाले सेट को चुन सकती हैं। इन्हें स्नीकर्स या ब्लॉक हील्स के साथ पेयर करें। ये लुक आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगा और आपको पूरे दिन सहज महसूस होगा।
      यह भी पढ़ें: जल्द बनने वाली है दुल्हन, तो सोनम कपूर के ये 5 एथेनिक लुक्स आपके लिए हैं बेस्ट

      3. ब्लेजर स्टाइल क्रॉप टॉप (Blazer Style Crop Top)

        अगर आप वैलेंटाइन डे पर एक सबसे अलग और खूबसूरत लुक चाहती हैं, तो श्वेता तिवारी के ब्लेजर स्टाइल क्रॉप टॉप लुक को ट्राई कर सकती हैं। इसे आप हाई-वेस्ट पैंट या स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। इस लुक को और खास बनाने के लिए बोल्ड लिपस्टिक और स्टेटमेंट ईयररिंग्स का भी बेझिझक इस्तेमाल कर सकती हैं।
        यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी के बनारसी पिंक साड़ी से लें इंस्पिरेशन, ससुराल में देखेंगी सबसे खूबसूरत

        4. कट-आउट गाउन (Cut-Out Gown)

          हाल में श्वेता तिवारी ने डार्क ब्राउन कलर के कट-आउट गाउन में अपने लेटेस्ट लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें उनका लुक बेहद ग्लैमरस नजर आ रहा है। अगर आप भी वैलेंटाइन डे पर कुछ बोल्ड और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो इस कट-आउट गाउन को ट्राई कर सकती हैं। आप इसे स्मोकी आई मेकअप और सिल्वर एक्सेसरीज के साथ पेयर कर वैलेंटाइन डे के दिन चार चांद लगा सकती हैं।

          संबंधित विषय:

          Hindi News / Fashion / Valentine Day Dress For Women: वैलेंटाइन डे पर पहनिए श्वेता तिवारी जैसी ये वेस्टर्न ड्रेस, आगे पीछे घूमेगा पार्टनर

          Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.