Pongal Sarees: कांजीवरम सिल्क साड़ी (Kanjeevaram Silk Saree)
कांजीवरम साड़ियां त्योहारों के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती हैं। अपने बारीक जरी के काम और चमकदार रंगों के कारण ये साड़ियां बेहद खास होती हैं। पोंगल पर लाल, हरे या सुनहरे रंग की कांजीवरम साड़ी पहनें और इसे गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें। यह साड़ी आपको एक पारंपरिक और शाही लुक देगी। यह भी पढ़ें: जानिए भारत की 5 सबसे महंगी और खास साड़ियों के बारे में
चंदेरी सिल्क साड़ी (Chanderi Silk Saree)
अगर आप हल्की और सॉफ्ट साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो चंदेरी सिल्क साड़ियां आपके लिए परफेक्ट हैं। ये साड़ियां अपनी सादगी और सुंदरता के लिए जानी जाती हैं। आप इन्हें हल्के मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पहनें। आप इस साड़ी में पेस्टल कलर्स या हल्के डिजाइन्स वाली चंदेरी साड़ी त्योहार के लिए कैरी कर सकती हैं।बनारसी सिल्क साड़ी (Banarasi Silk Saree)
बनारसी सिल्क साड़ियों का नाम सुनते ही पारंपरिक और भव्य लुक का ख्याल आता है। इन साड़ियों पर जरी का काम इन्हें और खास बनाता है। पोंगल के लिए ब्राइट कलर्स जैसे लाल, हरा या बैंगनी चुनें। इस साड़ी पर गोल्डन झुमके और चूड़ी आपको क्लासी लुक देगी। यह भी पढ़ें: जानिए इस साल के सबसे फेमस साड़ी ट्रेंड्स, जो बने हर महिला की पसंद