ये बूट्स न सिर्फ आपको गर्म रखेंगे, बल्कि आपके पूरे लुक को भी नया और स्टाइलिश बना देंगे। आइए जानते हैं, इस सीजन के 5 ट्रेंडिंग बूट्स (Boots For Women) के बारे में जिन्हें आप कैरी कर जबरदस्त हॉट और स्टाइलिश दिख सकते हैं।
Boots For Women: 1. जिप ब्राउन बूट्स (Zip Brown Boots)
2. लेस ब्लैक बूट्स (Lace Black Boots)
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti पर चाहती हैं खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक तो कैरी करें ये डिजाइनर साड़ियां
3. बेज बूट्स (Beige Boots)
4. लेस ब्राउन बूट्स (Lace Brown Boots)
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के गाउन से पाएं परफेक्ट सगाई लुक: स्टाइलिश और क्लासी आइडियाज
5. ब्लैक प्लेन बूट्स (Black Plain Boots)
यह भी पढ़ें: सर्दियों की शादी में चाहती है नहीं लगे ठंड तो जान लें ये ब्राइडल हैक्स
बूट्स पहनने के लिए जरूरी टिप्स
1. सही साइज चुनें: फुटवियर खरीदते वक्त सबसे जरूरी है कि आप अपनी सही साइज का चुनाव करें। बहुत टाइट या बहुत ढीले बूट्स पहनने से आपका लुक खराब हो सकता है। 2. आउटफिट से मेल करें: बूट्स का रंग और डिजाइन आपके आउटफिट से मैच होना चाहिए। न्यूट्रल और बेसिक शेड्स ज्यादा वर्सेटाइल रहते हैं। 3. कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखें: बूट्स के साथ स्वेटर, लॉन्ग कोट और स्कार्फ जैसे लेयर्स को मिलाएं। ये आपको न केवल गर्मी देंगे, बल्कि स्टाइल में भी चार चांद लगा देगा।