फैशन

Tara Sutaria अपने ‘Ex’ के शादी में दुल्हन से ज्यादा लगी खूबसूरत, जानिए हसीना के लुक डिटेल्स

Tara Sutaria: तारा सुतारिया ने अपने ‘Ex’ आदर जैन के वेडिंग फंक्शन में अपने खूबसूरत लुक से दुल्हन की सारी अटेंशन अपनी ओर खींच ली। एक्ट्रेस सिल्क साड़ी में किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही।

मुंबईNov 24, 2024 / 11:28 am

MEGHA ROY

Tara Sutaria looked more beautiful

Tara Sutaria: तारा सुतारिया फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं, जो अपने टैलेंट से सुर्खियां बटोरती हैं। फैंस के बीच पसंद की जाने वाली तारा सुतारिया अपने खूबसूरत लुक से फिर चर्चा का हॉट टॉपिक बन गई हैं। दरअसल, तारा सुतारिया को अपने एक्स आदर जैन की शादी अटेंड करते हुए देखा गया, जिसमें वह काफी हसीन लग रही थीं। पापाराजी ने एक्ट्रेस को वेडिंग वेन्यू के बाहर स्पॉट किया और तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डालीं। सोशल मीडिया पर पापाराजी ने टाइटल डाला ‘जैसी दुल्हन से कम नहीं लग रही’, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हसीना आकर्षक लुक और शानदार आभूषण में नई दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं। इस लेख में उनके लुक डिटेल्स पर चर्चा की गई है।

मरजावां फिल्म की हिट हीरोइन ने अपने Ex की शादी में पहना क्या?

तारा को वेडिंग वेन्यू के बाहर देखा गया, पपाराजी ने अपने कैमरे में कैद किया उनकी खूबसूरत लुक को, जो बेहद आकर्षक लग रहा है। हसीना ने एक गोल्डन सिल्क साड़ी पहनी है, जो सेमी-शीयर सिल्हूट में है। एक्ट्रेस ने साड़ी को बड़े ही परंपरागत तरीके से पहना है और पल्लू को कंधे पर डालकर पल्लू के बाकी हिस्से की लंबाई को अपने हाथों से संभाला है, जो नीचे जमीन तक गिरते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ब्लाउज स्लीवलेस है, जिसमें राउंड नेकलाइन और जटिल ब्रोकेड एंब्रॉयडरी के साथ क्रॉप्ड लेंथ है। पूरा लुक किसी दुल्हन से कम नहीं लग रहा है। एक्ट्रेस बेहद आकर्षक और पारंपरिक नजर आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें- Hina Khan का दिलकश हॉट लुक दिखा बिग बॉस 18 के सेट पर, अपने Bold अंदाज में दिया पपराजी को ये ‘जवाब’

एक्ट्रेस के ओवरऑल लुक में मेकअप, एक्सेसरीज और हेयरस्टाइल ने ग्लैमरस का तड़का जोड़ा

एक्ट्रेस के इस शानदार लुक में उनके एक्सेसरीज का भी बड़ा रोल है। उनके संपूर्ण पारंपरिक लुक को खूबसूरत बनाने में उनके आभूषणों ने अहम योगदान दिया। उनके गले में गोल्ड कुंदन और एमरल्ड चोकर नेकलेस है, जो उनके स्लीवलेस क्रॉप राउंड नेक ब्लाउज के साथ काफी कंट्रास्ट कर रहा है। साथ ही मैचिंग झुमकियां, एक हाथ में स्टैक्ड कढ़े और अंगूठियां भी पहनी हैं, जो काफी एलिगेंट नजर आ रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ एम्ब्रॉयडर्ड जुत्तियां और गोल्ड क्लच को एक्सेसरीज के रूप में चुना।
मेकअप की बात करें तो, हसीना के लुक को खूबसूरत बनाने में उनके माथे पर लगी बिंदी ने अहम भूमिका निभाई, जो रेड कलर में है और एक दुल्हन सा लुक दे रही है। मेकअप को काफी मिनिमल रखा गया है, जैसे माउव पिंक लिप्स, म्यूटेड ब्राउन आई शैडो, स्मोकी लाइन आईज, मस्कारा से सजे लैशेस, जो उन्हें और भी आकर्षक बना रहे हैं। साथ ही, सेंट्रल पार्टीशन के साथ उनके स्लिट हेयर बन में गजरा भी लगाया गया है। पूरा लुक उनकी पर्सनालिटी को काफी वर्सटाइल बना रहा है।

वीडियो का टाइटल “दुल्हन से कम नहीं”

पापराजी ने तारा सुतारिया का वीडियो कार से बाहर कदम रखते वक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और टाइटल में लिखा “No less than Dulhan”। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस अपने Ex की शादी के जश्न में शामिल होने आई हैं। उन्होंने पापराजी के कमरे की तरफ स्माइल और पोज देते हुए कुछ तस्वीरें खिंचवाई।
इसे भी पढ़ें- Isha Ambani: काले आउटफिट में ईशा अंबानी ने किया धमाल… लेकिन बैग ने खींचा महफिल की स्पॉटलाइट

संबंधित विषय:

Hindi News / Fashion / Tara Sutaria अपने ‘Ex’ के शादी में दुल्हन से ज्यादा लगी खूबसूरत, जानिए हसीना के लुक डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.