मरजावां फिल्म की हिट हीरोइन ने अपने Ex की शादी में पहना क्या?
तारा को वेडिंग वेन्यू के बाहर देखा गया, पपाराजी ने अपने कैमरे में कैद किया उनकी खूबसूरत लुक को, जो बेहद आकर्षक लग रहा है। हसीना ने एक गोल्डन सिल्क साड़ी पहनी है, जो सेमी-शीयर सिल्हूट में है। एक्ट्रेस ने साड़ी को बड़े ही परंपरागत तरीके से पहना है और पल्लू को कंधे पर डालकर पल्लू के बाकी हिस्से की लंबाई को अपने हाथों से संभाला है, जो नीचे जमीन तक गिरते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ब्लाउज स्लीवलेस है, जिसमें राउंड नेकलाइन और जटिल ब्रोकेड एंब्रॉयडरी के साथ क्रॉप्ड लेंथ है। पूरा लुक किसी दुल्हन से कम नहीं लग रहा है। एक्ट्रेस बेहद आकर्षक और पारंपरिक नजर आ रही हैं। इसे भी पढ़ें- Hina Khan का दिलकश हॉट लुक दिखा बिग बॉस 18 के सेट पर, अपने Bold अंदाज में दिया पपराजी को ये ‘जवाब’
एक्ट्रेस के ओवरऑल लुक में मेकअप, एक्सेसरीज और हेयरस्टाइल ने ग्लैमरस का तड़का जोड़ा
एक्ट्रेस के इस शानदार लुक में उनके एक्सेसरीज का भी बड़ा रोल है। उनके संपूर्ण पारंपरिक लुक को खूबसूरत बनाने में उनके आभूषणों ने अहम योगदान दिया। उनके गले में गोल्ड कुंदन और एमरल्ड चोकर नेकलेस है, जो उनके स्लीवलेस क्रॉप राउंड नेक ब्लाउज के साथ काफी कंट्रास्ट कर रहा है। साथ ही मैचिंग झुमकियां, एक हाथ में स्टैक्ड कढ़े और अंगूठियां भी पहनी हैं, जो काफी एलिगेंट नजर आ रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ एम्ब्रॉयडर्ड जुत्तियां और गोल्ड क्लच को एक्सेसरीज के रूप में चुना। मेकअप की बात करें तो, हसीना के लुक को खूबसूरत बनाने में उनके माथे पर लगी बिंदी ने अहम भूमिका निभाई, जो रेड कलर में है और एक दुल्हन सा लुक दे रही है। मेकअप को काफी मिनिमल रखा गया है, जैसे माउव पिंक लिप्स, म्यूटेड ब्राउन आई शैडो, स्मोकी लाइन आईज, मस्कारा से सजे लैशेस, जो उन्हें और भी आकर्षक बना रहे हैं। साथ ही, सेंट्रल पार्टीशन के साथ उनके स्लिट हेयर बन में गजरा भी लगाया गया है। पूरा लुक उनकी पर्सनालिटी को काफी वर्सटाइल बना रहा है।