हसीना के कस्टम गाउन के चर्चे सोशल मीडिया पर हैं छाए
दिवा ने हरे रंग का कस्टम गाउन पहना है जो ग्लैमर और हाई फैशन एलेगेंस से भरपूर है। उनके इस बेजोड़ लुक को सोशल मीडिया पर शनिवार रात डाइट सब्या ने तस्वीर पोस्ट करते हुए उनके हॉटनेस को लेकर कुछ शब्द भी लिखे। हसीना के एलिगेंट और क्लासी लुक को डिजाइन करने वाली उनकी फैशन डिजाइनर रिया कपूर हैं। आप तस्वीर देख सकते हैं, हसीना ने काफी बेहतरीन अदाएं बिखेरी हैं, जिसे फैशन की दुनिया में तहलका मचाने वाली टॉपिक बन चुकी है।हॉट गाउन की खासियत ऑफ-शोल्डर नेकलाइन, स्कल्पटेड कॉर्सेट बॉडी और ड्रामेटिक फ्लेयर्ड हैमलाइन है, जो उनके आकर्षक बॉडी फीचर्स को शानदार तरीके से उभार रही है। हसीना एक खूबसूरत परी की तरह नजर आ रही हैं। इसे भी पढ़ें- Sonam Kapoor: नई एम्बेसडर सोनम कपूर की शानदार एंट्री बनी फैशन की नई मिसाल, जानिए उनके ऑउटफिट की खास बातें