फैशन

Rohit Bal: ” मास्टर ऑफ फैब्रिक” दुनिये को रॉयल फैशन का नया मतलब सीखा गया, जानिए उनके बनाए बेस्ट रॉयल ड्रेस

Rohit Bal: फेमस फैशन डिजाइनर रोहित बल अपने खूबसूरत ड्रेसेस के लिए जाने जाते थे। शुक्रवार को उनका निधन हो गया। वो लंबे समय से दिल से जुड़ी बीमारी से ग्रसित थे। जानिए इंडिया में इनके फैशन डिजाइनिंग कला को।

मुंबईNov 02, 2024 / 01:25 pm

MEGHA ROY

Rohit Bal: “Master of Fabric” taught the world the new meaning of royal fashion, know the best royal dress made by him

Rohit Bal: रोहित बल, “जिन्हें मास्टर ऑफ फैब्रिक” के लिए जाना जाता है, उनके फैशन के समझ में रॉयल्टी और ट्रेडिशन का आधुनिक फ्यूजन साफ दिखता है। उन्होंने कई बेहतरीन रॉयल ड्रेसेस डिजाइन किए हैं। अब फैशन की दुनिया का यह नामी डिजाइनर हमारे बीच नहीं रहे। रोहित बल (63) की उम्र में शुक्रवार को उनका निधन हो गया। दरअसल, लंबे समय से उन्हें दिल की बीमारी थी। रोहित बल को फैशन वर्ल्ड का किंग माना जाता है, जिन्होंने अपनी क्रिएटिविटी और अनोखे डिजाइन से भारत में फैशन इंडस्ट्री को नई पहचान दिलाई है। उन्होंने कई बार ड्रेस में काफी पारंपरिक और मॉडर्न स्टाइल का कॉम्बिनेशन पेश किया है। हमने उनके द्वारा बनाए गए टॉप रॉयल ड्रेसेस को बताया है।

फैशन को लेकर उन्होंने 2019 में एक बयान दिया

Rohit Bal: Where fabric meets royalty in every stitch

अनन्या पांडे

Redefining regal with Rohit Bal’s exquisite creations
Redefining regal with Rohit Bal’s exquisite creations
रोहित बल के बनाए गए शानदार पारंपरिक मॉडर्न ड्रेस में अनन्या पांडे लैक्मे फैशन वीक (2024) में शोस्टॉपर बनीं। उनके द्वारा बनाए गए कढ़ाई किए हुए लहंगे में वह बेहद शानदार नजर आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें- Ananya Panday: अनन्या पांडे ने लैक्मे फैशन वीक में अपनी शानदार एंट्री से बिखेरा ग्लैमर, रोहित बल के लुक ने दिया फैशन का तड़का

करिश्मा कपूर

Elegance personified,the royal touch of Rohit Bal
Elegance personified,the royal touch of Rohit Bal
रोहित बल के बनाए गए एथनिक ड्रेस को करिश्मा कपूर ने पहना है, जिसमें पीली कढ़ाई वाली सूट में चमक बिखेर रही हैं।

दीपिका पादुकोण

Rohit Bal’s fashion evolution
Rohit Bal’s fashion evolution
दीपिका पादुकोण ने कांस के रेड कार्पेट पर रोहित बल द्वारा कस्टम-मेड आइकॉनिक आउटफिट पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

सोनम कपूर

Mastering the art of fabric, Rohit Bal sets the royal standard
Mastering the art of fabric, Rohit Bal sets the royal standard
सोनम कपूर का फ्लोरल आउटफिट बेहद आकर्षक है, जो रोहित बल ने डिजाइन किया है और जो काफी ट्रेंड में रहा।

अथिया शेट्टी

Step into a world of luxury with Rohit Bal’s iconic designs
Step into a world of luxury with Rohit Bal’s iconic designs
अथिया शेट्टी एक चमकदार सुनहरे आउटफिट में सिज़लिंग नजर आईं। रोहित बल के द्वारा इस इंडो-वेस्टर्न ड्रेस को डिजाइन किया गया है।

रोहित बाल का फैशन सफर

रोहित बाल ने करियर की शुरुआत 1986 में की, जब उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर कंपनी शुरू की। 1990 में रोहित बाल ने खुद का ब्रांड लॉन्च किया, और फिर भारत में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैशन जगत में नाम कमाया। रोहित बाल ने भारतीय फैशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में काफी योगदान दिया है। 1996 में उन्हें “मास्टर ऑफ फैब्रिक एंड फैंटेसी” का टाइटल टाइम मैगजीन ने दिया। अपने करियर के शुरुआती समय में उन्होंने कई बड़े फैशन शो किए, और उनके डिजाइनिंग को बॉलीवुड से हॉलीवुड तक देखा गया।
इसे भी पढ़ें- Happy Birthday SRK: जानिए फैशन के बादशाह किंग खान के टॉप फिल्मों का सबसे कूल ट्रेंडी लुक

संबंधित विषय:

Hindi News / Fashion / Rohit Bal: ” मास्टर ऑफ फैब्रिक” दुनिये को रॉयल फैशन का नया मतलब सीखा गया, जानिए उनके बनाए बेस्ट रॉयल ड्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.