ससुर नागार्जुन ने तस्वीरें शेयर कीं
नागा चैतन्य के पिता और शोभिता के ससुर नागार्जुन ने खूबसूरत जोड़े की तस्वीरें शेयर की, जिसमें दोनों एक दूजे के होकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नए जोड़े सभी पारंपरिक रिवाजों को निभाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कपल की तस्वीरें नागार्जुन ने शेयर कीं और तब से यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी हैं।सोभिता दुल्हन के जोड़े में लगीं अप्सरा
सोभिता धुलिपाला ने अपनी शादी की रस्मों में खूबसूरत कांजीवरम साड़ी पहनकर अपने रीति-रिवाजों को निभाया और शादी के लुक में वह किसी अप्सरा से कम नहीं नजर आ रही। उनके आउटफिट ने उनके लुक को बेहद खास बना दिया है। अपनी जिंदगी के सबसे खास मौके पर हसीना ने गोल्डन रंग की कांजीवरम साड़ी चुनी, जिसमें असली सोने की जरी का काम किया गया था। उन्होंने अपनी साड़ी को पारंपरिक साउथ इंडियन ब्राइड के तरीके से पहना। उनके बॉडी टोन पर इस साड़ी का रंग बेहद शानदार तरीके से कंट्रास्ट कर रहा था। ब्लाउज की डिजाइन डीप राउंड नेक है, और प्लेटेड साड़ी में उनका लुक किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहा हैं।सर से पैर तक सोने से सजी दिखी शोभिता
उनकी शादी के लुक को उनके सोने के आभूषणों ने आकर्षण का केंद्र बना दिया है। शोभिता ने पारंपरिक साउथ इंडियन डिजाइन की जूलरी पहनी, जिसने उनके लुक को और भी शानदार तरीके से निखारा है। उन्होंने गले में चोकर सेट और दो लेयर का खूबसूरत डिजाइन नेकलेस पहना है। उनके सोने के जूलरी की यूनिक डिजाइन ने सबका ध्यान खींचा। उनका चोकर नेकलेस का डिजाइन गोल आकार में है, जिसमें छोटे-छोटे स्टोन से डिजाइन किया गया है। और दो लेयर सोने के हार में गोल आकार के डिजाइन बने हैं, जो तस्वीरों में लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। इसे भी पढ़ें- दुल्हन बनने से पहले शोभिता धुलिपाला के इन 8 देसी आउटफिट्स से लें परफेक्ट इंस्पिरेशन शोभिता के फेस लुक को उनकी माथे पर खूबसूरत माथा पट्टी ने और भी एलिगेंट बना दिया है, जो चोकर की तरह गोल आकार में है और बिल्कुल मेल खा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने कानों में झुमके, हाथों में कंगन, बांहों में बाजूबंद और कमर में कमरबंद पहना है। और माथे पर बासिकम बांधकर अपने लुक को पूरा किया। मेकअप उन्होंने काफी मिनिमल रखा है क्योंकि लोगों का सारा अटेंशन उनके ऑउटफिट पर जाए। बालों को उन्होंने सिंपल प्लेट्स किया है। उनके लुक ने शादी की महफिल में रोशनी का काम किया है।