अगर आप भी अपने शादी (Lehenga For Women) के दिन को खास और Attractive बनाना चाहती हैं तो सिल्क लहंगा एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। आइए जानते हैं, सिल्क लहंगे के कुछ बेहतरीन डिजाइन और स्टाइल टिप्स के बारे में जो आपके शादी के लुक को खूबसूरत बना सकते हैं।
Lehenga For Women : गोटा पट्टी वर्क वाला सिल्क लहंगा
आजकल गोटा पट्टी वर्क काफी ट्रेंड में है। अगर आप भी इस ट्रेंड को अपनाना चाहती हैं तो गोटा पट्टी वर्क वाला सिल्क लहंगा (Gota Patti Work Silk Lehenga) पहन सकती हैं। खासकर लाल रंग में यह लहंगा खूबसूरत दिखता है। गोटा वर्क का चमकदार टच और लहंगे के बॉर्डर पर डिजाइन इस लहंगा को शानदार लुक देता है। आप इसके साथ दुपट्टा हैवी वर्क पहन सकते हैं, जो आपके लुक को और भी खास बना सकता हैं।थ्रेड और स्टोन वर्क वाला सिल्क लहंगा
अगर आप कुछ ज्यादा ग्लैमरस और Attractive लुक चाहती हैं तो थ्रेड और स्टोन वर्क वाला सिल्क लहंगा (Thread and stone work silk lehenga) पहन सकती हैं। इस लहंगे में पूरी डिजाइन पर हैवी वर्क किया जाता है, जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है। इस लहंगा का ब्लाउज डिजाइन भी बहुत प्यारा होता है। आप इसे हल्के जूलरी के साथ पेयर कर सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी स्टाइलिश हो सकता है। इस लहंगे के साथ आप वेलवेट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। यह भी पढ़ें: लहंगे में लगना है और भी अट्रैक्टिव तो कैरी करें इस तरह के नेकलेस