scriptबॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों से सीखिए कांजीवरम साड़ी से लेकर बनारसी सिल्क साड़ी पहनने के नायाब तरीके | Patrika News
फैशन

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों से सीखिए कांजीवरम साड़ी से लेकर बनारसी सिल्क साड़ी पहनने के नायाब तरीके

बॉलीवुड में हर बड़ी अभिनेत्रियां खास मौके पर साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। इन्हीं के बीच कुछ अभिनेत्रियों ने कांजीवरम साड़ी पहनकर ढाया है कहर, देखें तस्वीरो में

Mar 26, 2021 / 12:16 am

Pratibha Tripathi

priyanka.jpg
1/6

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के बीच सा़ड़ी पहनने का चलन सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। हर बड़े इवेंट या फिर अवॉर्ड शो, के दौरान एक्ट्रेस खूबसूरत साड़ी पहनकर अपना जलवा बिखेर ही देती हैं। उनकी खूबसूरत लुक को देख लोग आहें भरकर रह जाते है फिर बात कांजीवरम साड़ी या फिर बनारसी साड़ी की हो, तो कई बॉलीवुड की एक्ट्रेस ने इन्हें पहनकर कहर ढाया है

diya_mirja_sadi.jpg
2/6

अभी हाल में दीया मिर्जा ने भी अपनी शादी में बनारसी सिल्क साड़ी पहनी थी जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। सिल्क साड़ी के साथ दीया ने भारी पोलकी नेकलेस, झुमका और मांगटीका पहना हुआ था।

kagna_kanjibaram.jpg
3/6

कंगना रनौत का फैशनसेंस सबसे कमाल का है। उन्होंने आज अपने जन्मदिन के मौके परऑरेंज कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा था।

anushka_sharm_kanjeevaram_saree1.jpg
4/6

अनुष्का शर्मा भी अपनी शादी के खास मौके पर वेडिंग रिसेप्शन के दिन लाल बनारसी साड़ी में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।

dipika_saree.jpg
5/6

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने साल 2020 में दीवाली के खास मौके पर बनारसी सिल्क साड़ी पहनी थी। इस भारतीय लुक में वो काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं।

priyanka.jpg
6/6

प्रियंका चोपड़ा भी कांजीवरम साड़ी पहने उस समय नजर आई थी जब वो अनुष्का-विराट के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची तब भी लोगों की नजरे उनपर थाम गई थीं।

Hindi News / Photo Gallery / Fashion / बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों से सीखिए कांजीवरम साड़ी से लेकर बनारसी सिल्क साड़ी पहनने के नायाब तरीके

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.