फैशन

Kareena Kapoor Saree Look: शादी या कॉकटेल पार्टी में दिखना चाहती हैं ब्यूटीफुल तो कैरी करें करीना कपूर की सिक्विन साड़ियां

Kareena Kapoor Saree Look: इस वेडिंग सीजन करीना कपूर खान के इन शानदार लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी हर पार्टी में फैशन क्वीन बन सकती हैं।

मुंबईDec 12, 2024 / 12:11 pm

Nisha Bharti

Kareena Kapoor Saree Look

Kareena Kapoor Saree Look: बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल अभिनेत्रियों में से एक करीना कपूर खान अपने स्टाइलिश अंदाज और ग्लैमरस फैशन सेंस के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनकी एक्टिंग की तरह ही उनके फैशन ऑप्शन भी प्रशंसा के पात्र हैं। इस वेडिंग सीजन में अगर आप भी कुछ नया और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं तो करीना कपूर की सिक्विन साड़ी लुक्स आपको बेहतरीन आइडियाज दे सकते हैं। करीना (Kareena Kapoor Saree Look) के ये शानदार साड़ी लुक्स न केवल पार्टीज बल्कि कॉकटेल नाइट्स के लिए भी एकदम परफेक्ट हैं। आइए इन खास स्टाइल आइडियाज पर नजर डालते हैं।

Kareena Kapoor Saree Look: सिल्वर सिल्क साड़ी (Silver Silk Saree)

    हाल ही में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड नाइट में करीना कपूर ने सिल्वर सिक्विन साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा। इस खूबसूरत साड़ी में करीना बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। इस साड़ी के साथ उन्होंने बैकलेस स्ट्रैपी स्लीव्स वाला मॉडर्न ब्लाउज पहना था, जो इस लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहा था। आप भी किसी पार्टी के लिए इस तरह की ग्लिटरी सिल्वर साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। यह लुक खासतौर पर नाईट इवेंट्स में एकदम परफेक्ट रहेगा।

    ब्लैक सिक्विन साड़ी (Black Sequin Saree)

    Black Sequin Saree
      करीना कपूर का ब्लैक सिक्विन साड़ी लुक कॉकटेल पार्टियों के लिए एकदम परफेक्ट इंस्पिरेशन है। इस लुक में उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज, डायमंड ज्वेलरी और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ ब्लैक सिक्विन साड़ी को स्टाइल किया था। करीना इस लुक में डिस्को बॉल की तरह चमक रही थीं। अगर आप कॉकटेल नाइट या किसी स्पेशल पार्टी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो इस लुक को कैरी कर सकती हैं।
      यह भी पढ़ें: बेबो के झिलमिल साड़ी लुक ने अवार्ड शो में मचाई हलचल, इवेंट को दिया ग्लैमरस टर्न

      पिंक सिक्विन साड़ी (Pink Sequin Saree)

      Pink Sequin Saree
        करीना कपूर का पेस्टल पिंक सिक्विन साड़ी लुक बेहद क्लासी और खूबसूरत है। उन्होंने इसे मैचिंग साटन ब्लाउज, डायमंड ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया। इस साड़ी के साथ उनका सटल ब्लश और स्लीक हेयरस्टाइल लुक को और खास बना रहा था। आप भी शादी या रिसेप्शन के लिए इस स्टाइल को अपना सकती हैं।

        ग्रीन ड्रीमी साड़ी (Green Dreamy Saree)

        Green Dreamy Saree
          करीना कपूर का ग्रीन सिक्विन साड़ी लुक किसी भी वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में उन्होंने फुल स्लीव्स बोटनेक ब्लाउज, स्मोकी आईज और मैचिंग इयररिंग्स के साथ साड़ी को स्टाइल किया। यह लुक न केवल स्टाइलिश है, बल्कि इसमें ग्रेस और एलिगेंस भी झलकता है। अगर आप शादी के किसी खास फंक्शन में रॉयल अंदाज में दिखना चाहती हैं तो इस साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं।
          यह भी पढ़ें: सर्दियों की शादी में ग्लैमर और लाइट लुक चाहती है तो इन प्लेन साड़ियों को करें ट्राई

          प्रीड्रेप्ड साड़ी (Pre Draped Saree)

          Pre Draped Saree
            डस्की पिंक प्रीड्रेप्ड साड़ी में करीना का स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक यंग गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट है। इस साड़ी के साथ उन्होंने ऑफ-शोल्डर ब्लाउज, बोल्ड आईज और कंट्रास्ट हेवी ईयररिंग्स को पेयर किया। करीना का यह लुक कॉकटेल पार्टियों के लिए बहुत शानदार ऑप्शन हो सकता है। अगर आप भी अपनी शादी का नाईट पार्टी में सबसे अलग पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो यह लुक आपके लिए परफेक्ट हो सकता हैं।
            यह भी पढ़ें: खादी साड़ी में परंपरा की झलक और गोल्ड ज्वेलरी का जलवा

            Hindi News / Fashion / Kareena Kapoor Saree Look: शादी या कॉकटेल पार्टी में दिखना चाहती हैं ब्यूटीफुल तो कैरी करें करीना कपूर की सिक्विन साड़ियां

            Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.