अगर आप भी साड़ी पहनने को लेकर थोड़ी कंफ्यूज हैं और सोच रही हैं कि किस तरह की साड़ी पहनें तो आलिया के कुछ स्टाइल्स को अपनाकर आप अपनी खूबसूरती को और भी निखार सकती हैं। आइए जानते हैं आलिया के इन ट्रेंडी साड़ी लुक्स को ट्राई करके आप कैसे किसी खास मौके पर स्टाइलिश और एलिगेंट नजर आ सकती हैं।
बनारसी साड़ी (Banarasi Saree)
आलिया (Alia Bhatt Saree Look) ने इस मूवी में लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी, जो खासकर शादी या किसी बड़े मौके पर पहनने के लिए बेहतरीन है। हल्की जूलरी और गजरे के साथ यह लुक एकदम परफेक्ट रहेगा। अगर आप भी साड़ी में एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो इस साड़ी को पहन सकती हैं।शिफॉन साड़ी (Chiffon Saree)
यह भी पढ़ें: लाइट साड़ी का शौक है तो Tripti Dimri की ये साड़ियां रहेगी बेहतरीन
फ्लोरल साड़ी (Floral Saree)
बेल्ट स्टाइल साड़ी (Belt Style Saree)
यह भी पढ़ें: सर्दियों की शादी में ग्लैमर और लाइट लुक चाहती है तो इन प्लेन साड़ियों को करें ट्राई।