पीली साड़ी में रॉयल्टी टच
हसीना (Rashmika Mandanna)ने गहरे रॉयल पीले रंग की साड़ी को चुना है, जिसमें उनका बॉडी कलर एकदम कंट्रास्ट मैच कर रहा है और उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। साड़ी की डिजाइन की बात करें तो पूरी पीली साड़ी में सुनहरे रंग की हॉरिजेंटल पट्टियां और कस्टम डिजाइन का ट्विस्ट है, जो अनोखा और स्टाइलिश लुक दे रहा है। इस साड़ी में पल्लू और चोली पर खास ध्यान दिया गया है। साड़ी के रंग के ब्लाउज के पीछे पुष्पा फिल्म का नाम उनके चोली की डोरी में स्टीच किया गया है, जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। एक्ट्रेस का यह तरीका फिल्म प्रमोशन के लिए अनोखा सोच है, जो पूरी साड़ी को एक ट्रेंडी, yet क्लासिक लुक दे रहा है। इसे भी पढ़ें- बरगंडी साड़ी में Rashmika Mandannas का दिलकश अंदाज, ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर इवेंट पर मचाया धमाल, फैंस हुए बेकाबू