Divyanka Tripathi Saree: यह साड़ी लुक क्यों है खास?
दिव्यांका ने पिंक सिल्क बनारसी साड़ी पहनी है, जिसमें गोल्डन जरी वर्क का शानदार टच था। यह साड़ी उनकी खूबसूरती को और निखार रही थी। इसके साथ उन्होंने गोल्डन झुमके और क्लासिक नेकलेस पहना, जो लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था। अगर आप ट्रेडिशन और मॉडर्निटी का बैलेंस चाहती हैं तो यह लुक जरूर ट्राई करें। यह भी पढ़ें: साड़ी पहनना है या लहंगा, आइए हम आपका कंफ्यूजन दूर कर देते हैं
दुल्हन के लिए बेस्ट चॉइस
शादी के बाद हर दुल्हन चाहती है कि वह हर मौके पर खास दिखे। इस सिल्क बनारसी साड़ी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह हमेशा फैशन में रहती है। दिव्यांका का यह लुक पिंक और गोल्डन कॉम्बिनेशन में एक ग्रेसफुल और शाही टच देता है, जो आपके हर पारंपरिक इवेंट के लिए परफेक्ट रहेगा। यह भी पढ़ें: शादी या कॉकटेल पार्टी में दिखना चाहती हैं ब्यूटीफुल तो कैरी करें करीना कपूर की सिक्विन साड़ियां