फैशन

गोबर से बनती हैं आपके काम आने वाली ये चीजें, जान कर आप भी चौंक जाएंगे

जयपुर में बना एलिफैंट डंग पेपर तो बाहर के देशों में जा रहा है और इन पेपर के प्रोडक्ट्स ऑनलाइन मार्केट में भी छाए हुए हैं।

Feb 03, 2018 / 09:43 am

सुनील शर्मा

cow dung products

काऊ, बफैलो औरएलिफैंट डंग से बने पेपर… जो न सिर्फ लिखने के काम आ रहे हैं, बल्कि बैग और डेकोरेटिव उत्पाद सहित कई वस्तुओं में भी यूज में लिए जा रहे हैं। शहर में इन एनिमल्स के डंग से बने पेपर का मार्केट धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
ये न सिर्फ इको फ्रैंडली साबित हो रहे हैं, बल्कि ऑर्गेनिक पेपर तैयार करने का एक यूनीक माध्यम भी बन गया है। जयपुर में बना एलिफैंट डंग पेपर तो बाहर के देशों में जा रहा है और इन पेपर के प्रोडक्ट्स ऑनलाइन मार्केट में भी छाए हुए हैं। इस मामले में जयपुर इसीलिए भी खास है, क्योंकि यहां आमेर के आस-पास रहने वाले हाथियों के डंग से पेपर का निर्माण हो रहा है।
आमेर से मिला आइडिया
महिमा मेहरा ने बताया, हाथी के डंग से पेपर का आइडिया बेहद यूनीक है। कुछ साल पहले आमेर में फैले एलिफैंट डंग से हमको ये आइडिया आया। फिर हमने पेपर बनाना शुरू किया। मैं जयपुर से पेपर मंगाती हूं और दिल्ली में डिफरेंट प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। इनका ऑनलाइन मार्केट भी बहुत विस्तृत है। इस कॉन्सेप्ट से न सिर्फ डंग को रीसाइकिल किया जा रहा है।
विभिन्न हिस्सों में बन रहे हैं प्रोडक्ट
देश के विभिन्न हिस्सों में डंग से पेपर का निर्माण हो रहा है। यह बेहद यूनीक इसीलिए है, क्योंकि डंग का फाइबर, पेपर को खास लुक देता है। इनमें डिफरेंट तरह के आइट्म्स बनाए जा सकते हैं। नितेश बताते हैं कि डंग पेपर बेहद प्राकृतिक लगते हैं, जिससे ये लोगों को अट्रैक्ट करता है। इसकी यूनीकनेस इसे नजरों में लाती है। इनका प्रयोग बहुत बड़े स्तर पर हो रहा है। जानिए डंग से हमारे काम की क्या क्या चीजें बनती हैं।
डंग पेपर से इनका हो रहा है निर्माण
(1) नोटपैड
(2) पेपर बॉक्स
(3) कलर फुल नोटबुक
(4) नोटपैड रोल्स
(5) बैग्स
(6) फै्रम्स
(7) फोटो एलबम
(8) काड्र्स एंड टैग्स
(9) बुकमार्ग
(10) कोस्टर्स
(11) पेपर गेम्स
(12) घडि़यां

Hindi News / Fashion / गोबर से बनती हैं आपके काम आने वाली ये चीजें, जान कर आप भी चौंक जाएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.