Festival Saree Designs: शिफॉन साड़ी (Chiffon Saree)
अगर आप कुछ हल्का, आरामदायक और ब्राइट कलर पहनने का सोच रही हैं, तो शिफॉन साड़ी आपके लिए एक बेट्स ऑप्शन है। इसका लहराता फैब्रिक आपको न केवल खूबसूरत दिखाएगा, बल्कि पहनने में भी काफी आरामदायक रहेगा। आप इसे स्ट्रैप ब्लाउज और स्टोन वर्क ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं। यह साड़ी आपकी मकर संक्रांति को खास और स्टाइलिश बना देगी। यह भी पढ़ें: जानिए इस साल के सबसे फेमस साड़ी ट्रेंड्स, जो बने हर महिला की पसंद
ऑर्गेंजा साड़ी (Organza Saree)
अगर आप पारंपरिक के साथ मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं, तो ऑर्गेंजा साड़ी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसका हल्का और ट्रेंडी लुक आपको भीड़ से अलग पहचान देगा। आप इसे स्लीवलेस ब्लाउज और पर्ल वर्क ज्वेलरी के साथ कैरी करें। यह लुक आपको एक शाही अंदाज देगा। यह साड़ी मकर संक्रांति के त्योहार की रौनक को और बढ़ा देगा। यह भी पढ़ें: साड़ी में आलिया भट्ट की तरह ग्लैम लुक चाहती हैं तो ट्राई करें ये Trendy साड़ियां
फ्लोरल साड़ी (Floral Saree)
फ्लोरल पैटर्न वाली साड़ी नया और खूबसूरत लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस साड़ी को आप मकर संक्रांति पर स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी को आप बेकलेस वाले ब्लाउज के साथ वियर कर सकती है और ज्वेलरी में आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं। यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी के बनारसी पिंक साड़ी से लें इंस्पिरेशन, ससुराल में देखेंगी सबसे खूबसूरत