माधुरी का हर लुक न सिर्फ एलिगेंट होता है, बल्कि उनकी साड़ियों का स्टाइल और डिजाइन त्यौहार के लिए एकदम परफेक्ट होते है। आइए जानते हैं, किस तरह आप मकर संक्रांति पर माधुरी दीक्षित की तरह येलो साड़ियों (Madhuri Dixit Saree Looks) को कैरी कर सकती हैं।
Madhuri Dixit Saree Looks: 1. गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी
यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी के बनारसी पिंक साड़ी से लें इंस्पिरेशन, ससुराल में देखेंगी सबसे खूबसूरत
2. फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी
यह भी पढ़ें: पोंगल पर दिखना चाहती हैं सबसे खास, तो ट्राय करें ये खूबसूरत सिल्क साड़ियां
3. मिरर वर्क साड़ी
4. बनारसी सिल्क साड़ी
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti पर चाहती हैं खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक तो कैरी करें ये डिजाइनर साड़ियां
कैसे करें सही साड़ी का चुनाव?
रंग: मकर संक्रांति पर पीला रंग शुभ माना जाता है। जो त्योहार की रौनक को और बढ़ा देता है। मटीरियल: अगर आप हल्की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट या मिरर वर्क साड़ी चुन सकती हैं। वहीं, ट्रेडिशनल लुक के लिए बनारसी सिल्क साड़ी बेस्ट है। एक्सेसरीज का तालमेल: अपने साड़ी के लुक को पूरा करने के लिए ज्वेलरी और हेयरस्टाइल का खास ख्याल रखें।