1. माहेश्वरी साड़ी (Maheshwari Cotton Saree)
छठ पूजा के समय हल्के रंग की साड़ियां पहनना एक अच्छा विकल्प है। सिल्क और सूती धागों से बुना माहेश्वरी कपड़ा झीना, मुलायम और सुंदर होता है, जो शाही लुक देती है। बारीक कपड़े पर चटख रंगों में इसकी खूबसूरती अलग ही दिखती है। इसे पहनकर आप सबसे अलग और खास दिख सकती है।2. कोटा डोरिया साड़ी (Kota Doria Cotton Saree)
कोटा में बनने वाली कोटा डोरिया साड़ी देश-विदेश सहित विश्व भर में अपनी पहचान कायम की है। इस साड़ी की खासियत है, कि यह साड़ी वजन में काफी हल्की होती है। इसे बनाने में रेशम के साथ – साथ सोने और चांदी की जरीयों का काम होता है, जिससे साड़ी और भी आकर्षित लगती है। अगर आप सादगी में खूबसूरती चाहती हैं, तो कोटा डोरिया साड़ी चुनें। ये साड़ियां दिखने में सादगी भरी होती हैं, लेकिन खूबसूरत भी लगती हैं। इन्हें पहनकर आप पूजा में खास दिख सकती हैं।3. फ्लोरल प्रिंट साड़ी (Floral Print Cotton Saree)
इंडियन वेयर की बात करें तो फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी एलिगेंट लुक देती है। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट की कॉटन साड़ियां पहन सकती हैं। फूलों के डिजाइन वाली ये साड़ियां आपको फ्रेश और खूबसूरत लुक देंगी। हल्के कपड़े और फूलों के प्रिंट वाली ये साड़ियां पूजा के समय पारंपरिक और मॉडर्न लुक देती हैं।4. बांधनी कॉटन साड़ी (Bandhani Cotton Saree)
अगर आप इस त्योहार सीजन में बाकी महिलाओं और लड़कियों से कुछ हटकर, डिफरेंट स्टाइल कैरी करना चाहती है, तो बांधनी साड़ी स्टाइल परफेक्ट है। इसे आप पूजा-पाठ जैसे कार्यक्रमों में भी कैरी कर सकती हैं। ये भी पढ़े -गुजराती साड़ियों को शादी में पहनकर देखिए, सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे