दहेज के लिए किया प्रताड़ित जगजीवन ने कहा कि शादी में दिए गए दान दहेज से पति हिमांशु, सास मनोरमा, ससुर सर्वेश चंद्र, देवर सुधांशु संतुष्ट नहीं थे और मेरी पुत्री नीलू से अतिरिक्त दहेज में 2 लाख रुपया व मोटरसाइकिल की मांग करते थ। मेरी पुत्री द्वारा दो लाख व मोटरसाइकिल देने से मना करने पर उसे मारते पीटते तथा प्रताड़ित करते थे मेरी पुत्री जब घर आती तो अतिरिक्त दहेज की मांग ब प्रताड़ित करने की बात बताती थी। मैंने कई बार अपनी पुत्री की ससुराली जनों को समझाया लेकिन वे लोग बगैर अतिरिक्त दहेज के लिए मानने को तैयार नहीं हुए।
आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव बोलना मऊ निवासी नीलू पुत्री जगजीवन ने रात्रि लगभग 11 बजे छत के गुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं मृतका के पिता जगजीवन की तहरीर पर आरोपी ससुराल वालों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।