scriptखुशखबरी- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिनों की छुट्टी | Winter holidays announced for schools from class 1 to 8, 15 days holiday | Patrika News
फर्रुखाबाद

खुशखबरी- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिनों की छुट्टी

Winter holidays announced फर्रुखाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। जो 15 दोनों का रहेगा। यह शीतकालीन अवकाश मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर भी लागू होगा। जानें इस हफ्ते की छुट्टियों के विषय में-

फर्रुखाबादDec 16, 2024 / 08:37 pm

Narendra Awasthi

फर्रुखाबाद के बेसिक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश
Winter holidays announced उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित फर्रुखाबाद के परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। अवकाश तालिका के अनुसार 15 दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित रहेगा। जो साल के अंतिम दिन से शुरू होगा। इसके अतिरिक्त बड़ा दिन 25 दिसंबर को भी सार्वजनिक अवकाश है। इस दिन जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। बैंकों में भी 25 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ‌भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में इस हफ्ते 21 और 22 दिसंबर को बंदी रहेगी।
यह भी पढ़ें

एसीपी मोहसिन खान पर दुष्कर्म का मुकदमा: आरोप लगाने वाली आईआईटी छात्र का आज कोर्ट में बयान

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। यह आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त जिले के सभी विद्यालयों पर लागू होगा। 25 दिसंबर को बड़ा दिन के अवसर पर भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी किया गया अवकाश पत्र
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए इन तीन ऐप डाउनलोड करें, वरना नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ

बैंक और एलआईसी की शाखाओं में छुट्टी का विवरण

यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन की तरफ से जारी अवकाश तालिका में 25 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त महीने के अंतिम शनिवार 28 और रविवार 29 दिसंबर को छुट्टी रहेगी। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में 25 दिसंबर के अतिरिक्त 21 और 22 दिसंबर को छुट्टी रहेगी। इसी प्रकार 28 और 29 दिसंबर को भी बंद रहेगा। एलआईसी की शाखाओं में सप्ताह में 5 दिन का कार्य दिवस होता है

Hindi News / Farrukhabad / खुशखबरी- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिनों की छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो