फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजीमेंट सेंटर में रविवार को सेना में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा थी। इसके लिए राजस्थान के जयपुर कोटपुतली निवासी राजवीर गुर्जर पुत्र जगदीश प्रसाद भी परीक्षा देने पहुंचा था। उसने बताया कि उसके कान में ऑपरेशन करके डिवाइस डाली गई है। उसे कनेक्ट करने के लिए डिवाइस सहित वायर बनियान में लगाया गया है। पूछताछ में पता चला कि मास्टरमाइंड झाबरमल पहले रेलवे में अजमेर में जेई था। नौकरी छोड़ने के बाद उसने बनसुर में कोचिंग शुरु कर दी थी। उसके साथ पकड़े गए बाकी सभी उसकी कोचिंग के छात्र बताए गए हैं। 3.50 लाख रुपए में भर्ती करने की बात तय हुई थी। रेस्टोरेंट में पकड़े गए लोगों के पास से 10 मोबाइल एक डिवाइस व कई नोट्स मिले हैं।