scriptफर्रुखाबाद में आज रात होगी मूसलाधार बारिश, बुधवार 7 अगस्त को होगी 6 मिमी बारिश | UP heavy rain alert Farrukhabad tonight, 6 mm rain 7 August | Patrika News
फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद में आज रात होगी मूसलाधार बारिश, बुधवार 7 अगस्त को होगी 6 मिमी बारिश

मौसम विभाग में तूफान और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार आज रात में जमकर बारिश होगी। 7 अगस्त को भी दिन में मूसलाधार बारिश होगी।

फर्रुखाबादAug 06, 2024 / 07:20 pm

Narendra Awasthi

आईएमडी के अनुसार अगले 5 दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। 7 अगस्त से 11 अगस्त के बीच तेज हवाओं के साथ बादल गरजने की आशंका है। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज रात में मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है। बुधवार 7 अगस्त को सुबह बादल गरजने के साथ जोरदार बारिश होगी। रात को भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। तापमान में कमी आएगी।
यह भी पढ़ें

बीआरसी केंद्र में दिनदहाड़े कर्मचारी को मारी गई गोली, महिला के भेष में आया था हमलावर

मौसम विभाग के अनुसार आज रात का अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। दक्षिण और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। बादल गरजने के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है। बारिश होने का अनुमान 90 प्रतिशत है।

कैसा रहेगा कानपुर में फर्रुखाबाद में 7 अगस्त का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। दिन में झमाझम बारिश होने की संभावना है। जिसका अनुमान 71 प्रतिशत है। 6 मिली मीटर बारिश होने की जानकारी मिल रही है। रात में भी बूंदाबांदी होने की संभावना है। तेज हवाओं के बीच 60 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Farrukhabad / फर्रुखाबाद में आज रात होगी मूसलाधार बारिश, बुधवार 7 अगस्त को होगी 6 मिमी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो