फर्रुखाबाद

वन विभाग के कैमरे में कैद हुआ बाघ, पीलीभीत से आई रिजर्व टाइगर रेस्क्यू टीम

जिले में बीते 20 दिनों से बाघ की दहशत से यूपी के वन अधिकारी हरकत में आ गये हैं। ग्रामीण अपने खेतों पर अपने असलह लेकर जाते हैं। थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम उदयपुर की कटरी में चीता की दहशत लगातार बढती जा रही है।

फर्रुखाबादDec 06, 2020 / 09:07 am

Karishma Lalwani

वन विभाग के कैमरे में कैद हुआ बाघ, पीलीभीत से आई रिजर्व टाइगर रेस्क्यू टीम

फर्रुखाबाद. जिले में बीते 20 दिनों से बाघ की दहशत से यूपी के वन अधिकारी हरकत में आ गये हैं। ग्रामीण अपने खेतों पर अपने असलह लेकर जाते हैं। थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम उदयपुर की कटरी में चीता की दहशत लगातार बढती जा रही है। लगभग 20 दिन होने को हैं लेकिन वन विभाग अभी तक बीघा के चित्र तक ही सीमित है। 3 और 4 दिसंबर की रात को एक कैमरे मे बीघा कैद हुआ था।
बीते दिनों प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव यूपी सुनील पाण्डेय ने बीते दिन उदयपुर पंहुच कर क्षेत्र का भ्रमण किया था। जिसके बाद उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पीलीभीत टाइगर रिजर्व व दुधवा नेशनल पार्क लखीमपुर खीरी से विशेषज्ञों की टीम ने डेरा डाल दिया है। वन विभाग के अधिकारी स्थानीय किसानों का गन्ना जल्द काटने का प्रयास करने की बात कह रहे है। जिस जगह पर बीघा की मौजूदगी है उस जगह हजारों बीघा में गन्ना खड़ा है। लिहाजा वन विभाग ने डीएम से सम्पर्क कर गन्ना किसानों की पर्ची जल्द उपलब्ध कराकर गन्ना कटाने का प्रयास कर रहे है। वन विभाग के विशेषज्ञों ने गन्ने के खेत में चार जाल बिछाए हैं, जिसमें बीघा को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों को सलाह दी गयी है कि वह खेतों की तरफ बर्तन बजाकर जाए।
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर पति-पत्नी और बहन की मौत, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

Hindi News / Farrukhabad / वन विभाग के कैमरे में कैद हुआ बाघ, पीलीभीत से आई रिजर्व टाइगर रेस्क्यू टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.