फर्रुखाबाद

Public holidays: 17 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें क्यों?

Public holidays, Know coming public holidays in October month अक्टूबर महीने में शेष बची छुट्टियों पर नजर डाली जाए तो अभी महत्वपूर्ण त्योहारों का अवकाश बाकी है। इस महीने कई महापुरुषों की जयंती भी पड़ रही है। जिसमें प्रदेश सरकार में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की। जानते हैं सार्वजनिक अवकाश की तिथि, दिन और किस वजह से बंद रहेंगे?

फर्रुखाबादOct 14, 2024 / 04:55 pm

Narendra Awasthi

Public holidays, Know coming public holidays in October month अक्टूबर महीने को त्योहारों का मौसम कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। इसमें हिंदू धर्म के कई बड़े त्यौहार पड़ रहे हैं। जिसमें नवरात्रि, दुर्गा पूजा, करवा चौथ शामिल है। महापुरुषों की जयंतियां भी इसी महीने है। इसके साथ ही महीने के अंत में दिवाली की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालय, बैंकों, स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अतिरिक्त बैंक और वित्तीय क्षेत्र के ऑफिस में शनिवार और रविवार को भी छुट्टी रहती है। महीने के अंत में राज्य सरकार की तरफ से लगातार छुट्टी की घोषणा की गई है। महीने के अंत में बंद होने वाला सरकारी कार्यालय, स्कूल नवंबर महीने में खुलेगा जानते हैं। अक्टूबर महीने में अभी और कितनी छुट्टियां बाकी है?

यह भी पढ़ें

डांडिया नृत्य के दौरान विशेष समुदाय के युवक बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल, क्या कहते हैं डीसीपी?

Public holidays, Know coming public holidays in October month शनिवार 12 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व है। इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण का पुतला दहन होता है। सभी सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल आदि में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर राज्य सरकार ने अवकाश घोषित किया है। इस मौके पर सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक लगातार छुट्टी

Public holidays, Know coming public holidays in October month प्रदेश सरकार ने 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। जिसमें सभी विद्यालय बंद रहेंगे। प्रदेश सरकार के कार्यालय में भी अवकाश रहेगा। 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी की अवकाश की घोषणा की गई है। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल और आचार्य नरेंद्र देव की जयंती है। इस पर भी प्रदेश के सभी स्कूल बंद रहेंगे। 31 अक्टूबर को रोशनी का पर्व दीपावली मनाया जाएगा। 31 अक्टूबर से लगातार 4 दिन की छुट्टी है। इस दौरान गोवर्धन पूजा, भैया दूज और चित्रगुप्त जयंती भी मनाई जाएगी। बैंकों में 31 अक्टूबर को बंदी है। ‌

संबंधित विषय:

Hindi News / Farrukhabad / Public holidays: 17 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें क्यों?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.