दिवाली को देखते हुए जगह बड़ी पैमाने पर वैध और अवैध (Illegal fireworks factory exposed) तरीके से आतिशबाजी का निर्माण हो रहा है।
उत्तर प्रदेश जिससे मानक विहीन होने के कारण दुर्घटना होने का खतरा भी बना रहता है। जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। मुखबिर की सूचना पर एसओजी और मऊ दरवाजा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गढ़ी हिम्मत बहादुर खान मोहल्ले में स्थित गेस्ट हाउस पहुंची। जहां पर उन्होंने छापा मारा। छापामार कार्रवाई के दौरान गेस्ट हाउस के अंदर पटाखा बनाने की फैक्ट्री संचालित मिली। मौके से भारी मात्रा में पटाखा और अन्य गोला बारूद बरामद हुआ।
घनी आबादी के बीच से भी आतिशबाजी बरामद की गई
पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर शमशेर खानी मोहल्ला स्थित घर में भी छापा मारा गया। जहां से भी भारी संख्या में आतिशबाजी बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। पूरे मामले की जांच की जा रही है।