शासन से जारी अवकाश सूची के अनुसार अब विद्यालय, कॉलेज, सरकारी कार्यालय 18 सितंबर को खुलेंगे। रविवार, सोमवार, मंगलवार लगातार बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की अवकाश सूची के अनुसार 16 सितंबर को ईद ए मिलाद (वारावफात) की छुट्टी है। यह दिन इस्लाम धर्म के मानने वालों के लिए महत्वपूर्ण त्यौहार है।
17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी
मंगलवार 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी 2024 और विश्वकर्मा पूजा 2024 है। इस दिन सभी विद्यालय, कॉलेज व कार्यालय बंद रहेंगे। शासन ने 17 सितंबर मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा होती है। इसी दिन जैन धर्म के भगवान वासुपूज्य ने मोक्ष प्राप्त किया था।