scriptPublic holidays: आज से लगातार कई दिनों की छुट्टी, सभी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज बंद, अब बुधवार को खुलेगा ताला | Good news: All offices, schools, colleges closed, locks open on 18 September | Patrika News
फर्रुखाबाद

Public holidays: आज से लगातार कई दिनों की छुट्टी, सभी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज बंद, अब बुधवार को खुलेगा ताला

Good news: Schools, colleges, offices now open on Wednesday सभी स्कूल, कॉलेज, कार्यालय अब 18 सितंबर बुधवार को खुलेंगे। इस बीच रविवार सोमवार और मंगलवार को सार्वजनिक बंदी की घोषणा की गई है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण त्यौहार भी पड़ रहे हैं।

फर्रुखाबादOct 29, 2024 / 08:25 pm

Narendra Awasthi

Good news: आज से लगातार तीन दिनों तक सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके साथ ही बैंक और एलआईसी भी लगातार 3 दिन बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के अवकाश तालिका में यह जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार 16 और 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त रविवार भी छुट्टी का दिन है। बैंक और एलआईसी महीने का द्वितीय शनिवार होने के कारण बंद थे। ऐसे में लगातार छुट्टियों की झड़ी लग गई है। इन दिनों में वारावफात 2024, अनंत चतुर्दशी 2024, विश्वकर्मा पूजा 2024 जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पड़ रहे हैं।
शासन से जारी अवकाश सूची के अनुसार अब विद्यालय, कॉलेज, सरकारी कार्यालय 18 सितंबर को खुलेंगे। रविवार, सोमवार, मंगलवार लगातार बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की अवकाश सूची के अनुसार 16 सितंबर को ईद ए मिलाद (वारावफात) की छुट्टी है। यह दिन इस्लाम धर्म के मानने वालों के लिए महत्वपूर्ण त्यौहार है।

17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी

मंगलवार 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी 2024 और विश्वकर्मा पूजा 2024 है। इस दिन सभी विद्यालय, कॉलेज व कार्यालय बंद रहेंगे। शासन ने 17 सितंबर मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा होती है। इसी दिन जैन धर्म के भगवान वासुपूज्य ने मोक्ष प्राप्त किया था।

Hindi News / Farrukhabad / Public holidays: आज से लगातार कई दिनों की छुट्टी, सभी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज बंद, अब बुधवार को खुलेगा ताला

ट्रेंडिंग वीडियो