फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद में चुनाव कार्यालय के गोदाम में लगी आग, रखी हुई मिली 800 EVM

फर्रुखाबाद के कलक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय के गोदाम में बुधवार सुबह आग लग गई। गोदाम से धुएं का गुब्बार उठता देख चारों तरफ हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंचे दमकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

फर्रुखाबादDec 20, 2023 / 03:59 pm

Anand Shukla

फर्रुखाबाद में निर्वाचन कार्यालय के गोदाम में करीब 800 EVM रखी हुई थीं।

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में निर्वाचन कार्यालय के गोदाम में आग लग गई। बुधवार सुबह गोदाम से धुआं निकलता देख अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में 800 EVM मशीनें रखी थी। इनमें कई के जलने की भी आशंका है।
चुनाव आयोग की कार्यालय के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गई थी। किसी ने फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। जानकाकारी मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, तो अंदर जाने का रास्ता नहीं था। धुआं तेजी से फैल रहा था, तो दमकल कर्मियों ने दीवार में चढ़कर पानी की बौछार डाली गई, तब जा करके आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें

ज्ञानवापी, मथुरा ईदगाह मामले पर अरशद मदनी बोले- हम हमारे पवित्र स्थलों को कैसे दे दें, हमारा है मुल्क और कोर्ट

शार्ट सर्किट की होने की नहीं है आशंका
सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने बताया कि आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। गोदाम के अंदर बिजली की फिटिंग भी नहीं है। यानी शार्ट सर्किट की आशंका नहीं है। उन्होंने बताया कि गोदाम 800 ईवीएम रखी है। निकलवाया जा रहा है। इसके बाद ही साफ होगा कि कितनी मशीनों को नुकसान पहुंचा है। कैमरे की डीबीआर को सुरक्षित रखने के लिए कह दिया गया है। आग लगने की वजह का पता किया जाएगा।

Hindi News / Farrukhabad / फर्रुखाबाद में चुनाव कार्यालय के गोदाम में लगी आग, रखी हुई मिली 800 EVM

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.