चुनाव आयोग की कार्यालय के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गई थी। किसी ने फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। जानकाकारी मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, तो अंदर जाने का रास्ता नहीं था। धुआं तेजी से फैल रहा था, तो दमकल कर्मियों ने दीवार में चढ़कर पानी की बौछार डाली गई, तब जा करके आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें
ज्ञानवापी, मथुरा ईदगाह मामले पर अरशद मदनी बोले- हम हमारे पवित्र स्थलों को कैसे दे दें, हमारा है मुल्क और कोर्ट
शार्ट सर्किट की होने की नहीं है आशंकासिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने बताया कि आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। गोदाम के अंदर बिजली की फिटिंग भी नहीं है। यानी शार्ट सर्किट की आशंका नहीं है। उन्होंने बताया कि गोदाम 800 ईवीएम रखी है। निकलवाया जा रहा है। इसके बाद ही साफ होगा कि कितनी मशीनों को नुकसान पहुंचा है। कैमरे की डीबीआर को सुरक्षित रखने के लिए कह दिया गया है। आग लगने की वजह का पता किया जाएगा।