फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद: चारा मशीन में किशोर के दोनों हाथ कटे, शार्ट सर्किट से 20 लाख का सामान जलकर खाक

Farrukhabad Teenager both hands cut off फर्रुखाबाद में चारा मशीन में हाथ जाने से 15 वर्षीय किशोर के दोनों हाथ कट गए। घटना देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। ‌ एक अन्य घटना में शार्ट सर्किट से 20 लाख का टेंट का सामान जलकर खाक हो गया।

फर्रुखाबादOct 12, 2024 / 09:52 pm

Narendra Awasthi

Farrukhabad Teenager both hands cut off उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में चारा काटते समय 15 साल के किशोर के दोनों हाथ कट गए। रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। घर वाले आनन-फानन सीएचसी लेकर गए। जहां किशोर का उपचार किया गया। दोनों हाथों को पट्टी से बांध दिया गया। मामला कायमगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का है। हादसे को देखकर घर वालों की आंखों में आंसू आ गए। वहीं एक अन्य घटना में शार्ट सर्किट से टेंट हाउस में रखा 20 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। फतेहगढ़ और अलीगंज की फायर सर्विस में मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। राहत की बात रहेगी कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें

इटावा में सनसनीखेज घटना: 4 साल के मासूम का शव बाजरे के खेत में मिला, पिता मुंबई में करता है नौकरी

Farrukhabad Teenager both hands cut off कायमगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में 15 साल का किशोर इंजन लगे चारा मशीन से चारा काट रहा था। इसी दौरान उसके दोनों हाथ आरा मशीन के अंदर चला गया और दर्दनाक हादसा हो गया। उसके दोनों हाथ कट गए। घटना देखकर लोगों की रूह कांप गई। आनन-फानन मासूम को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

टेंट हाउस में लगी आग से 20 लाख का सामान खाक

Farrukhabad Teenager both hands cut off कायमगंज थाना क्षेत्र के शिवाजी मूर्ति के पास शार्ट सर्किट से टेंट हाउस में आग लग गई। देखते-देखते आग की ऊंची लपेट उठने लगी। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर मौके पर फतेहगढ़ और अलीगंज की गाड़ी पहुंच गई। जहां उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। लेकिन 20 लाख रुपए का टेंट का सामान जलकर खाक हो गया। ‌

संबंधित विषय:

Hindi News / Farrukhabad / फर्रुखाबाद: चारा मशीन में किशोर के दोनों हाथ कटे, शार्ट सर्किट से 20 लाख का सामान जलकर खाक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.